पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी ने इन सीटों पर किए उम्मीदवारों के नाम घोषित, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 25 सितंबर को हो गया है, जो तीन चरण में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। तो वहीं, 10 नवंबर को पता चल जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन रही है। इस सबके बीच पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं प्लुरल्स पार्टी ने कहां से किसे दिया है टिकट....

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: Pushpam Priya ने इन सीटों पर घोषित किए Candidates | वनइंडिया हिंदी
बड़हरा विधानसभा सीट से पूजा सिंह को दिया टिकट

बड़हरा विधानसभा सीट से पूजा सिंह को दिया टिकट

भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट (193) से पूजा सिंह प्लुरल्स पार्टी की उम्मीदवार होंगी। पूजा ईकोनॉमिक्स ग्रेजुएट व बीएड हैं, 12 वर्षों तक सीनियर टीचर के रूप में काम किया है और बिहार को फिर से नम्बर एक बनाने के विजन में यकीन रखती हैं। अपने गृह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर वे भोजपुर के सांस्कृतिक गौरव की वापसी पर काम करना चाहती हैं और साथ ही एग्रीकल्चर रिफ़ॉर्म, जीवन की गुणवत्ता, रोज़गार और शिक्षा में सुधार पर विशेष रूप से काम करने को प्रतिबद्ध हैं।

कहलगांव सीट से विजय कुमार यादव को

कहलगांव सीट से विजय कुमार यादव को

भागलपुर की कहलगांव विधानसभा सीट (155) से विजय कुमार यादव प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार होंगे। मैथेमैटिक्स, गांधीयन थॉट और हिंदी साहित्य से ट्रिपल मास्टर्स डिग्री, पीएचडी एवं लॉ की डिग्री लेकर विजय मैथेमैटिक्स के लेक्चरर हैं और समाज-सेवा के रूप में मुफ़्त टीचिंग भी देते हैं। चुनाव जीत कर विजय युवाओं के लिए जॉब्स, एजुकेशन-हेल्थ रिफ़ॉर्म, किसानों को सहायता, बाढ़ समस्या निदान, खेल मैदान, पुस्तकालय-निर्माण, पशु चिकित्सालय, बेहतर लॉ एंड ऑर्डर एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ेंगे।

मोरवा विधानसभा सीट से उमा शंकर लड़ेगे चुनाव

मोरवा विधानसभा सीट से उमा शंकर लड़ेगे चुनाव

पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरल्स पोल कमिटी ने समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा सीट (135) से उमा शंकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। टीएस चाणक्या, मुंबई से मरीन इंजीनियर उमा शंकर ने नौकरी छोड़ी, ताकि अपने जैसे गरीब परिवार के बच्चों को अपने इलाक़े में पढ़ा सकें। पिछले दो दशक से सैकड़ों बच्चों का उनका 'संस्कारम गुरुकुल' आदर्शवादी बिहार के सपने को हर दिन साकार करता है। अपने क्षेत्र में युवाओं को रोज़गार और बेटियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका अजेंडा क्षेत्र के समग्र विकास और एजुकेशन रिफ़ॉर्म का होगा, ताकि बिहार 2020-30 में स्कूल एजुकेशन की मिसाल बन सके।

ढाका विधानसभा सीट से डॉ. राजन जायसवाल को मिला टिकट

ढाका विधानसभा सीट से डॉ. राजन जायसवाल को मिला टिकट

पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा क्षेत्र (21) से प्लुरल्स के उम्मीदवार होंगे डॉ। राजन जायसवाल। राम मनोहर लोहिया और एम्स जैसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में सेवा देने के बाद डॉक्टर राजन अपनी मातृभूमि वापस लौट कर कोरोना-आपदा में परिवार व दोस्तों से दूर दिन-रात लोगों की सेवा में रत हैं। डॉक्टर साहब इस चुनाव सफल होकर क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार, किसानों को उन्नत तकनीक, सामाजिक सौहार्द, एजुकेशन-हेल्थ रिफ़ॉर्म और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करते हुए बिहार के रैपिड ग्रोथ (2020-30) के अग्रदूत बनने को तैयार हैं।

बिहारीगंज विधानसभा सीट से जयंत कुमार को मिला टिकट

बिहारीगंज विधानसभा सीट से जयंत कुमार को मिला टिकट

मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र (71) से प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार होंगे जयंत कुमार यादव। कम्प्यूटर साइन्स ग्रेजुएट जयंत एक दशक से सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं और यूएस-सिंगापुर में काम करने के बाद अब अपने क्षेत्र में सोशल वर्क कर रहे हैं। चुनाव में सफल होकर वे जॉब क्रियेशन, स्किल डेवेलपमेंट, बेहतर मेडिकल सुविधाएं, एजुकेशन, शासन में पब्लिक भागीदारी और एग्रीकल्चर रिफ़ॉर्म के लिए काम करेंगे।

निर्मली विधानसभा से धीरज कुमार

निर्मली विधानसभा से धीरज कुमार

सुपौल जिले की निर्मली विधानासभा (41) से प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार धीरज कुमार होंगे। विश्व भारती से एग्रीकल्चर साइन्स ग्रेजुएट और इनोवेटिव ऑर्गेनिक फार्मर धीरज गांधीवादी विचारों से प्रभावित एक आदर्शवादी बिहारी हैं जो अंतिम व्यक्ति तक पॉलिसीमेकिंग के लाभों को पहुंचाना चाहते हैं। ग्रासरूट सोशल वर्क और वैज्ञानिक खेती से आगे बढ़कर इस चुनाव में वे आत्मनिर्भर गांवों का विकास, लोकल जॉब सृजन और बिहार की आगामी द्रुत विकास (2020-2030) से कोसी को जोड़ने के संकल्प के साथ उतरेंगे।

गया नगर विधानसभा से अलका सिंह

गया नगर विधानसभा से अलका सिंह

गया नगर विधानसभा क्षेत्र (230) से प्लुरल्स पार्टी की उम्मीदवार होंगी अलका सिंह। स्कूल-प्रिन्सिपल अलका सिंह पिछले को 20 साल का टीचिंग अनुभव है। उन्होंने गरीब बच्चों-महिलाओं के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार का सोशल सर्विस कार्य किया है, जो उन्हें एक शानदार मोटिवेटर बनाता है। शहरी ग़रीबों के उत्थान के साथ-साथ वर्ल्ड-क्लास अर्बन ट्रांसपोर्ट, ट्रैफ़िक मैनेजमेंट, टुरिज़म जॉब्स और आईटी सेक्टर के मॉडर्न विकास के साथ गया के प्राचीन गौरवशाली विश्वविख्यात दर्जे को वापस पाना उनका एजेंडा रहेगा।

बरारी विधानसभा से तनुजा खातून

बरारी विधानसभा से तनुजा खातून

कटिहार के बरारी विधानसभा (68) से तनुजा ख़ातून को प्लुरल्स पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। निजी जीवन के संघर्षो को किनारे कर उच्च शिक्षा की प्राप्ति और सामाजिक बदलाव का जुनून लिए युवा तेज तर्रार समाज-सेविका ख़ातून अपने एनजीओ से हज़ारों परिवारों के जीवन का सहारा बनती हैं। बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और गाँवों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ ग्रासरूट महिलाओं का सशक्तिकरण का एजेंडा लिए वे नए बिहार में नए समाज के निर्माण को प्रतिबद्ध हैं।

मुजफ्फरपुर विधानसभा से पल्लवी सिन्हा

मुजफ्फरपुर विधानसभा से पल्लवी सिन्हा

मुजफ़्फरपुर विधानसभा क्षेत्र (94) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होंगी डॉ। पल्लवी सिन्हा। गोल्ड मेडलिस्ट, 22 वर्षों से नेत्र सर्जन, हज़ारों मुफ़्त ऑपरेशन, समाज सेविका, आदर्श मां और मुजफ़्फरपुर के अर्बन लैंडस्केप को ट्रान्स्फ़ोर्म करने के साथ-साथ बिहार को बदलने का पैशन! युवाओं को रोज़गार और हाशिए पर रह गए हर व्यक्ति तक पहुंचने के संकल्प के साथ वे बिहार की राजनीति के चरित्र को बदलने के लिए तैयार हैं।

खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चर्चाओं में आई थी पुष्पम प्रिया चौधरी

खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चर्चाओं में आई थी पुष्पम प्रिया चौधरी

बिहार विधानसभा चुनावों में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो हैं पुष्पम प्रिया चौधरी। दरअसल, पुष्पम प्रिया चौधरी ने मार्च में ही राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी वो एक विज्ञापन के माध्यम से। अखबारों में छपे एक विज्ञापन के मुताबिक, पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘प्लुरल्स' बनाई और विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार होने का दावा किया था। बता दें कि, पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं। पुष्पम प्रिया के बारे में उनकी पार्टी की वेबसाइट पर लिखा है कि वो मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली हैं।

Comments
English summary
Bihar Assembly Elections 2020: Pushpam Priya Chaudhary announced candidates for these seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X