पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आधे घंटे का एनकाउंटर, 400 राउंड फायरिंग के बाद STF ने बिहार में मार गिराए तीन अपराधी

Google Oneindia News

Vaishali News, वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के बहलोलपुर गांव में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एसटीएफ ने तीन कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है। जबकि तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक तीनों अपराधी बिहार के कई जिलों में हुई सोने की लूट और हत्याओं में शामिल थे। अपराधियों के पास से दो एके 47 और दो पिस्टल बरामद होने की भी सूचना मिली है।

आधे घंटे चली मुठभेड़

आधे घंटे चली मुठभेड़

दरअसल वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के दक्षिणी क्षेत्र बहलोलपुर गांव से के पास पलवैया दियारा में सोने की लूट में शामिल गैंग के सरगना मनीष सिंह और उसके गुर्गे कई महीने से अपना डेरा जमाये बैठे हैं। सूचना पटना एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात इलाके की घेराबंदी कर दी। शनिवार की सुबह एसटीएफ ने अपराधियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में गैंग के सरगना मनीष सिंह समेत तीन अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। बता दें कि आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 400 से ज्यादा गोलिया चली।

सर्च ऑपरेशन चलाक तीन बदमाश पकड़े

सर्च ऑपरेशन चलाक तीन बदमाश पकड़े

इस बीच तीन अन्य अपराधी भाग निकले जिन्हें सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम विनोद सिंह, मुकेश सिंह और बच्चू साह उर्फ डेंजर बताये जा रहे हैं। इसके अलावा मुठभेड़ में कई और अपराधियों के भी गोली लगने की बात सामने आ रही है। लेकिन वे भागने में सफल हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए गैंग का सरगना मनीष सिंह और उसका गिरोह जयपुर, कोलकाता और कोटा समेत कई शहरों में सोना लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था जिसमे कई राज्यों की पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश में थी।

मदद करने वालों की जांच कर रही है पुलिस

मदद करने वालों की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस को सूचना मिली थी कि पलवैया गांव में कुख्यात मनीष सिंह गैंग कई माह से सक्रिय है। जिसके बाद वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, वैशाली एएसपी, डीएसपी महनार ने एसटीएफ की टीम के साथ इलाके की घेराबंदी करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। मनीष सिंह गैंग के साथ हुए इस मुठभेड़ के बाद चलाये गए सर्च आपरेशन में पुलिस ने उनके ठिकाने पर ऐशो-आराम के लिए जेनरेटर सहित तमाम चीजें भी बरामद की हैं। फिलहाल वैशाली पुलिस मनीष सिंह गैंग को मदद करने वालों की भी जांच में जुटी है।

<strong></strong>ये भी पढ़ें:-बिहार: आगजनी में 57 घर जलकर राख होने पर लोगों से मिलने पहुंचे मंत्री पर जानलेवा हमलाये भी पढ़ें:-बिहार: आगजनी में 57 घर जलकर राख होने पर लोगों से मिलने पहुंचे मंत्री पर जानलेवा हमला

Comments
English summary
3 dead & 3 captured in an encounter with police in Bahlolpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X