पानीपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अच्छा-भला बाउंसर था, नौकरी भी करता था, जुए की लत लग गई तो 80 लाख हारा, लूट मचाने पर मिलीं सलाखें

Google Oneindia News

पानीपत। फरीदाबाद के एक घर में हुई लूटपाट एवं दो लोगों के अपहरण-कांड के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने धर लिया है। पुलिस प्रवक्ता एवं एसीपी धारणा यादव ने बताया कि, मुख्य गुनहगार मनजीत है। वो अच्छा-भला बाउंसर था। नौकरी भी करता था। न जाने कब से जुए की लत लग गई। उसी में 80 लाख हार गया। तब से अपराध करने लगा।

Robbery In Faridabad by Panipat belongs Bouncer, arrested after three days

मनजीत ने अपना गैंग बनाया,​ जिसकी मदद से रविवार को उसने फरीदाबाद जाकर बड़ी वारदात की। माल लूटा और दो लोगों को अगवा कर लिया। उसके बाद फिरौती मांग रहे थे। पुलिस ने मंगलवार की रात में मनजीत और साथी लुटेरों को गिरफ्तार किया। तब उन्होंने पूछताछ में कई राज उगले।

एसीपी धारणा यादव ​के मुताबिक, मनजीत ने गांव के ही 3 आरोपियों सुरेंद्र उर्फ चैंगो, राजेश उर्फ नीटू, अंकित उर्फ अंकी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। चारों पानीपत से एक गाड़ी को किराए पर लेकर आए थे। मनजीत के पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। उसका कहना है कि, वारदात को इसी से अंजाम दिया। पुलिस तीन दिन तक घटना को छिपाए रही। बाद में मीडिया को जानकारी हुई।

बीच सड़क पर प्रेमिका ने पति को छुआ तो पत्नी ने कहा- मेरे पति को मेरे सामने तो हाथ न लगा, नहीं तो कूद जाऊंगीबीच सड़क पर प्रेमिका ने पति को छुआ तो पत्नी ने कहा- मेरे पति को मेरे सामने तो हाथ न लगा, नहीं तो कूद जाऊंगी

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई भी चौंकाने वाली रही। पुलिस ने मीडिया को शुरू के 3 तीनों तक कुछ नहीं बताया। पुलिस प्रवक्ता एवं एसीपी धारणा यादव ने अब कहा है कि, फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में उक्त वारदात को लेकर एक केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद लुटेरों की पानीपत में गिरफ्तारी हुई। सीपी ने जांच क्राइम ब्रांच-30 को सौंप दी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मनजीत उर्फ सूरड़ा, सुरेंद्र उर्फ चैंगो, राजेश उर्फ नीटू को समालखा में पकड़ा।

Comments
English summary
Robbery In Faridabad by Panipat belongs Bouncer, arrested after three days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X