क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में किया नए सांसदों का 'अभिनंदन', पाकिस्‍तान समझा विंग कमांडर की हो रही बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) के न्‍यूज चैनल एआरवाई ने पिछले दिनों एक ऐसी गलती कर डाली है कि अब उसे समझ नहीं आ रहा है आखिर इसे सुधारा कैसे जाए। न्‍यूज चैनल के एंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेंट्रल हॉल में बोले गए अभिनंदन शब्‍द को विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) समझ लिया। अब पिछले दो दिनों से चैनल और एंकर दोनों ही बुरी से ट्रोलर्स का शिकार बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सिर्फ सुषमा स्‍वराज के लिए पाकिस्‍तान ने क्‍यों खोला एयरस्‍पेस यह भी पढ़ें- सिर्फ सुषमा स्‍वराज के लिए पाकिस्‍तान ने क्‍यों खोला एयरस्‍पेस

पाकिस्‍तान के न्‍यूज एंकर ने की गलती

अभिनंदन जिसका हिंदी में अर्थ होता है बधाई या शुभकामना, इस शब्‍द का प्रयोग पीएम मोदी ने शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में इस शब्‍द को प्रयोग नए सांसदों के स्‍वागत के लिए और 353 सांसदों को संबोधित करने के लिए किया। पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल एआरवाई का एंकर यहीं पर कनफ्यूज हो गया। उसने समझा प्रधानमंत्री मोदी, संसद में विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ कर रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर कर दिया। इसके बाद पाक की सेना ने उन्‍हें करीब 60 घंटों तक बंदी बनाकर रखा था।

वायरल क्लिप के बाद हुई फजीहत

वायरल क्लिप के बाद हुई फजीहत

ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर यह क्लिप वायरल हो रही है। एंकर को इसमें कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी अभी तक एयरफोर्स पायलट को चुनाव जीतने के बाद भी नहीं भुला पाए हैं। इसके बाद ट्विटर यूजर्स को ट्रोल करने का एक नया सबजेक्‍ट मिल गया। चैनल के साथ एंकर को भी जमकर ट्रोल किया गया। भारत के पक्ष को लेकर अक्‍सर पाकिस्‍तान पर तंज कसने वाली नायला इनायत ने सबसे पहले एंकर और चैनल की क्‍लास लगाई। उन्‍होंने लिखा, 'डीयर@ARYNEWSOFFICIAL हिंदी शब्‍द अभिनंदन का मतलब होता है बधाई देना या फिर अभिवादन करना। इसलिए हर बार अभिनंदन का मतलब विंग कमांडर अभिनंदन के तौर पर समझना बंद करें।'

'पाकिस्‍तान को लगता है अभिनंदन से डर'

नायला के मुताबिक अगर उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था तो फिर मोदी के भाषण का परिप्रेक्ष्‍य क्‍या था, यह समझना चाहिए। नायला की मानें तो हर बात को संवेदनशील बनाना कोई पाकिस्‍तान से सीखे। एक और यूजर के मुताबिक उन्‍होंने आज तक इससे ज्‍यादा मजाकिया कुछ और नहीं देखा ट्विटर पर। एक और भारतीय यूजर ने लिखा, 'पाकिस्‍तानी कितने मूर्ख हैं। पीएम जीते हुए सांसदों को बधाई दे रहे थे।' एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अभिनंदन का मतलब नहीं जानते हैं लेकिन पाकिस्‍तानी आज तक इस शब्‍द से डरते हैं।

पाकिस्‍तान में भी यूजर्स उड़ा रहे मजाक

न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्‍तान के काफी यूजर्स अब चैनल को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर वहाब तारिक बट जो पाकिस्‍तानी अखबार डेलीटाइम्‍स के लिए लिखते हैं, उन्‍होंने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने कहा कि पाकिस्‍तान को हिंदी का ज्ञान बॉलीवुड फिल्‍मों से ही होता है और इस वजह से उनकी यह हालत हो गई है।

Comments
English summary
Watch: When a Pakistani news anchor misunderstood Abhinandan in PM Modi's speech and thought he was talking about Wing Commander Abhinandan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X