क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पाकिस्‍तान की संसद के अंदर इमरान के खिलाफ प्रदर्शन, सांसदों में हुई मारपीट

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की संसद में एक ऐसी घटना हुई है जिसने पहले से ही दुनिया में शर्मिंदा हो चुके, प्रधानमंत्री इमरान खान को और ज्‍यादा शर्मसार होने पर मजबूर कर दिया है। घटना गुरुवार की है और इस घटना के दौरान संसद के अंदर मौजूद महिला सांसदों के साथ भी बदसलूकी भी की गई। पाकिस्‍तान संसद के अंदर इस तरह का हंगामा नई बात नहीं है। इससे कुछ ही दिन पहले संसद में पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता मुशाहिदुल्‍ला खान ने मंत्री फवाद चौधरी को 'कुत्‍ता' तक कह डाला था।

इमरान को बधाई देते ही भड़का विपक्ष

पाकिस्‍तान की संसद के अंदर जिस समय मारपीट और हंगामे की घटना हुई, उस समय संसद का संयुक्‍त सत्र चल रहा था। राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर आरिफ अल्‍वी अपना संबोधन पढ़ रहे थे। पाक मीडिया में जो खबरें आई हैं, उनके मुताबिक लड़ाई झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब राष्‍ट्रपति अल्‍वी ने निचले सदन को बधाई दी और पीएम इमरान की अगुवाई में सरकार के सफल एक वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। अल्‍वी के इतना कहते ही विपक्षी भड़क गए और इमरान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सांसदों ने इमरान को उनके पद से हटाने तक की मांग कर डाली।

लगातार फेल साबित इमरान

लगातार फेल साबित इमरान

जो बात सबसे दिलचस्‍प है, उसके मुताबिक जिस समय यह सब कुछ हुआ, संसद के अंदर इमरान खान समेत पाक नेवी और एयरफोर्स के चीफ भी मौजूद थे। ट्विटर पर इस घटना का वीडियो पोस्‍ट किया गया है। पाकिस्‍तान में इस समय एक बड़े वर्ग का मानना है कि पीएम इमरान अपनी जिम्‍मेदारी को पूरा करने में असफल रहे हैं। एक तरफ जम्‍मू कश्‍मीर मसले पर उन्‍हें फेल करार दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक मोर्चे पर भी देश में बदहाली के हाल हैं। रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि पाक में दूध के दाम 140 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।

 पहले से ही रेडी था विपक्ष

पहले से ही रेडी था विपक्ष

संसद में गुरुवार को राष्‍ट्रपति का संयुक्‍त संबोधन था लेकिन पाक मीडिया ने इस बात के कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि राष्‍ट्रपति के संबोधन को विपक्ष की तरफ से बाधित किया जा सकता है। मीडिया ने विपक्ष के नेता सैयद नावीद कमर के हवाले से लिखा था कि संयुक्‍त सत्र के दौरान सरकार को आसानी से संसद के अंदर बैठने का मौका मिलेगा विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा।

 कुछ दिन पहले हुई गाली-गलौच

कुछ दिन पहले हुई गाली-गलौच

पाकिस्‍तान संसद के अंदर इस तरह का हंगामा नई बात नहीं है। इससे कुछ ही दिन पहले संसद में पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता मुशाहिदुल्‍ला खान ने मंत्री फवाद चौधरी को 'कुत्‍ता' तक कह डाला था। यह घटना उस समय हुई थी जब पांच अगस्‍त को भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्‍य का विशेष दर्जा खत्‍म करने का ऐलान किया था। खान, भारत सरकार के फैसले के बाद पीटीआई सांसद की आलोचना कर रहे थे।

Comments
English summary
Watch: Protest against Imran Khan inside Pakistan parliament lawmakers fight during President's address.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X