क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: पाकिस्तानी लड़के ने दी इमरान खान को नसीहत, कश्मीर के बजाय अपनी माली हालत सुधारें

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कश्‍मीर मसले का अंतरराष्‍ट्रीयकरण करने में लगे हैं लेकिन अब उनके ही देश में उनके इस प्‍लान को लोग बेवकूफी करार देने लगे हैं। खराब माली हालत से गुजर रहे इस मुल्‍क के पीएम को एक ऐसे लड़के ने अक्‍लमंदी की सलाह दी है जिसकी उम्र मुश्किल से 16 से 17 साल के बीच होगी। लेकिन जो बात इस किशोर ने कही है, वह शायद पाक के बुद्धिजीवी भी नहीं समझ पाएंगे। इस बच्‍चे का वीडियो अब वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर इस बच्‍चे के बौद्धिक स्‍तर के लिए लोग तालियां बजा रहे हैं। इस बच्‍चे ने इमरान को सलाह दी है कि कश्‍मीर पर ध्‍यान लगाने की जगह बेहतर होगा कि पीएम इमरान खान देश की माली हालत को सुधारने की दिशा में काम करें।

पहले भारत के आर्थिक स्‍तर पर आएं

इस लड़के ने इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्‍तान तब तक कश्‍मीर का मुद्दा सुलझा नहीं सकता है, जब तक कि वह भारत के आर्थिक स्‍तर के बराबर न आ जाए। न सिर्फ तभी पाकिस्‍तान, कश्‍मीर मुद्दे का समाधान कर सकता है बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी लोग उसे गंभीरता से लेंगे। इस लड़के से कश्‍मीर से जुड़ा सवाल तब पूछा गया जब पिछले दिनों पाक सरकार की तरफ से 'कश्‍मीर सॉलिडैरिटी आवर' का आयोजन किया गया। इस लड़के ने कहा कि कश्‍मीर, बलूचिस्‍तान और फाटा यानी फेडरेली एडमिनिस्‍ट्रेटेड ट्राइबल एरियाज, तभी सुलझ सकते हैं जब इस्‍लामिक देश अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारे और साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय में अपनी स्थिति को बेहतर करे।

दुनिया कभी भारत के खिलाफ नहीं होगी

दुनिया कभी भारत के खिलाफ नहीं होगी

इस लड़के को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'पाकिस्‍तान और कश्‍मीर के मसले पर दुनिया के अलग-अलग देशों के भारत के साथ व्‍यापारिक मजबूरिया हैं। भारत दुनिया भर में अपनी लॉबिंग कर रहा है और खुद को मजबूत बना रहा है। जब तक पाकिस्‍तान अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर नहीं करेगा और भारत के साथ कदम से कदम नहीं मिलाता, हम अपने मुद्दों को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर नहीं ले जा सकते हैं। कश्‍मीर का मुद्दा तब नहीं सुलझेगा जब तक कि पाकिस्‍तान, आर्थिक मोर्चे पर भारत को मात नहीं देता है।'

नहीं होगी दुनिया में पाक के हक की बात

नहीं होगी दुनिया में पाक के हक की बात

इस लड़के ने आगे कहा, 'दुनिया भारत के साथ रिश्‍ते खराब करके पाकिस्‍तान के हक की बात नहीं करेगी। बेहतर होगा कि हम अपनी अर्थव्‍यवस्‍था पर ध्‍यान लगाएं जिससे हमारे सभी मुद्दे जिसमें कश्‍मीर, बलूचिस्‍तान और फाटा शामिल हैं, सुलझ जाएंगे।' इस बच्‍चे का इंटरव्‍यू एक स्‍थानीय न्‍यूज चैनल की ओर से किया गया था। पिछले दिनों इमरान खान ने देश के लोगों से अपील की थी कि वे कश्‍मीर के समर्थन में आए और भारत के फैसले का विरोध करें।

अलग-थलग पड़ा पाकिस्‍तान

अलग-थलग पड़ा पाकिस्‍तान

30 अगस्‍त को पाकिस्‍तान में 'कश्‍मीर सॉलिडैरिटी आवर' का आयोजन हुआ था। भारत ने पांच अगस्‍त को जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाया था और राज्‍य का विशेष दर्जा खत्‍म कर दिया था। पाकिस्‍तान इसके बाद से ही अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय में अलग-थलग पड़ गया है। पाक की तरफ से इस मुद्दे को सुरक्षा परिषद, यूरोपियन यूनियन, ऑर्गनाइेशन ऑफ इस्‍लामिक कंट्रीज (ओआईसी) के अलावा अमेरिका, चीन और यूके।

Comments
English summary
Watch: PM Imran Khan instead of Kashmir first focus on economic situation asks young Pakistan boy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X