क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: चीन में पीएम इमरान के 'स्‍वागत' के बाद पाकिस्‍तान में लोगों ने कहा भिखारी

Google Oneindia News

बीजिंग। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का देश में मजाक बनने का सिलसिला जारी है। ताजा घटना में चीन की राजधानी बीजिंग में हुआ उनका स्‍वागत सबसे ऊपर है। इमरान खान यहां पर चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के फ्लैगशिप प्रोजेक्‍ट बेल्‍ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) फोरम में हिस्‍सा लेने के लिए गए हैं। जब वह चीन पहुंचे तो जिस तरह से उनका स्‍वागत हुआ, उसकी वजह से उन्‍हें ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। भारत ने दूसरी बार इस फोरम को बायकॉट करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें-इमरान खान बोले जर्मनी और जापान का बॉर्डर एक, लोग बोले भूगोल नहीं पढ़ा?यह भी पढ़ें-इमरान खान बोले जर्मनी और जापान का बॉर्डर एक, लोग बोले भूगोल नहीं पढ़ा?

एयरपोर्ट पर कोई चीनी अधिकारी नहीं

एयरपोर्ट पर कोई चीनी अधिकारी नहीं

इमरान, गुरुवार रात बीजिंग पहुंचे और जब वह पाकिस्‍तान एयरफोर्स के प्‍लेन से उतरे तो कोई भी अधिकारी उन्‍हें रिसीव करने के लिए मौजूद नहीं था। यहां पर पीएम इमरान का स्‍वागत बीजिंग की म्‍यूनिसिपल कमेटीर की डिप्‍टी सेक्रेटरी जनरल ली लिफेंग ने किया। इमरान के इस स्वागत पर पाकिस्तान में उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इमरान यह कहकर चीन के लिए रवाना हुए थे कि वह अपने भाई के घर जा रहे हैं। उन्‍होंने चीन का अपना सबसे करीबी दोस्‍त भी बताया था। इमरान ने कहा था कि वह अपने अच्छे दोस्त चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए बेकरार हैं।

खुद इमरान भी थे हैरान

एयरपोर्ट पर हालांकि चीनी राजदूत याओ जिंग और चीन में पाक के राजदूत मसूद खालिद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। मगर इमरान इस बात को देखकर हैरान थे उनके स्वागत करने के लिए चीनी सरकार का कोई सीनियर ऑफिसर नहीं था। लिसेस्‍टर यूनिवर्सिटी के राजनीति और अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों के विभाग में बतौर प्रोफेसर कार्यरत शमा जुंजो ने इस पर ट्वीट किया और लिखा, 'नया पाकिस्‍तान बनने के बाद हमें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर में यह बर्ताव झेलना पड़ रहा है। न कोई मंत्री, न गर्वनर और यहां तक कि कोई सीनियर चीनी अधिकारी पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान को रिसीव करने नहीं पहुंचा और एक डिप्‍टी ने उनका स्‍वागत किया है।' वहीं कुछ लोग तो ट्विटर पर यह तक लिख रहे हैं कि भिखारियों के साथ इसी तरह का इसी तरह का ट्रीटमेंट होता है।

कब तक करें ट्रोल

पिछले दिनों इमरान खान उस समय मजाक का विषय बन गए थे जब उन्‍होंने जर्मनी और जापान का बॉर्डर एक बता डाला था। ईरान के दौरे उन्‍होंने ज्‍वॉइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कह डाला कि जर्मनी और ईस्‍ट एशिया का देश जापान ने वर्ल्‍ड वॉर टू के बाद बॉर्डर के क्षेत्र पर ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज को तैयार किया है जिससे अर्थव्‍यवस्‍था को काफी मदद मिली है।एक ट्विटर यूजर ने इमरान की इस गलती पर लिखा, 'प्‍लीज कोई उनके लिए स्‍पीच राइटर ढूढ़ दे या फिर कोई उन्‍हें भूगोल की क्‍लास दे दे। कोई उन्‍हें कितना ट्रॉल कर सकता है।'

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Watch: Pakistan PM Imran Khan has once again become a laughter stock after a deputy mayor welcomed him. Imran is in Beijing to attend Belt and Road Initiative (BRI)] a flagship project of President.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X