क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan: पीएम इमरान खान के मंत्री बोले-टिड्डी खाने से खत्‍म हो जाएगी कोरोना वायरस महामारी-Video

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के एक सांसद ने बुधवार को संसद में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद देश में टिड्डियों की समस्‍या के साथ कोरोना वायरस महामारी को भी जड़ से खत्‍म किया जा सकता है। प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीपी) के सांसद की मानें तो टिड्डी खाने से कोरोना वायरस का इलाज आसानी से किया जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले दिनों इमरान की पार्टी ने टिड्डी संकट से देश को निजात दिलाने के लिए टिड्डी इकट्ठा करने पर इनाम देने की योजना को भी मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें-भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कायल हुआ अमेरिका, कही यह बातयह भी पढ़ें-भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कायल हुआ अमेरिका, कही यह बात

टिड्डियों से बढ़ती है इम्‍युनिटी

टिड्डियों से बढ़ती है इम्‍युनिटी

पीटीपी के सांसद रियाज फाटयाना ने कहा कि टि्डियों से शरीर की रोग प्रतिरोधात्‍मक क्षमता बढ़ती है। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए और देश की जनता को टिड्डी खाने की मंजूरी देनी चाहिए। उनकी मानें तो अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्‍तान की जनता अपने आप ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगी। पाक संसद में बुधवार को कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा हो रही थी। इस संकट में सरकार की तरफ से बोलने वालों की लिस्‍ट में रियाज का नाम भी शामिल था। रियाज ने कहा, 'लोग मानते हैं कि टिड्डियां खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। इसे खत्म किया जा सकता है। इस बारे में रिसर्च कराया जाना चाहिए। अगर ये साबित हो जाता है तो पाकिस्तान के लोग अपने दम पर कोरोना का काम तमाम कर देंगे। सरकार को कुछ करने की जरूरत ही नहीं रहेगी।'

महंगी चीजें खाने से बढ़ रही है महंगाई

रियाज, पाकिस्‍तान के वही सांसद हैं जिन्‍होंने कुछ दिन पहले ही देश में महंगाई को कैसे नियंत्रित किया जाए, इसका उपाय बताया था। कानून और न्‍याय मामलों पर बनी संसदीय समिति के अध्‍यक्ष रियाज की मानें तो जनता को ऐसी चीजें बिल्‍कुल नहीं खाना चाहिए जो महंगी हो रही हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि उनकी तरफ से यह सुझाव तब आया जब देश में आटा और दाल जैसी चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

एक और सांसद ने बताया कोविड-19 का नया मतलब

एक और सांसद ने बताया कोविड-19 का नया मतलब

इमरान की पार्टी की एक और सांसद हैं जिनका कोरोना वायरस पर आया एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। कैबिनेट मंत्री जरताज गुल के मुताबिक कोविड-19 में 19 का मतलब वायरस के 19 प्‍वाइंट्स हैं। 21 जून को पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री जरताज गुल ने कोविड-19 की एक अलग ही परिभाषा दी थी। एक इंटरव्यू में गुल ने कहा, 'कोविड-19 का मतलब ये है कि इसमें 19 प्वॉइंट होते हैं। ये किसी भी मुल्क में किसी भी तरीके से अप्लाई हो सकता है। हमें अपनी इम्यूनिटी डेवलप करनी चाहिए।' गुल का वीडियो भी वायरल हुआ था और इसे सबसे पहले जर्नलिस्‍ट नायला इनायत ने शेयर किया था।

जब हम सोते हैं तो वायरस भी सोता है

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस पर इस तरह की अजब-गजब बातें की जा रही हैं। इससे पहले 20 साल से चुनाव जीतकर पाकिस्‍तान के संसद पहुंच रहे विपक्ष के नेता फजल-उर-रहमान ने कहा था, 'आप जितना सोएंगे, आपके शरीर का वायरस भी सोएगा। ऐसा करने से वह आपको बिल्‍कुल नुकसान नहीं पहुंचाएगा। ऐसे में जब आप सोते हैं तो यह भी सोता है और जब हम मर जाते हैं तो यह भी मर जाता है।' पाकिस्‍तान में इस समय कोरोना वायरस के 1.8 लाख मामले हैं और अब तक 3,755 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments
English summary
Pakistan: MP says eating locusts can cure coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X