क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch: फिल्‍म केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी' के साथ पाकिस्‍तान से आजादी मांगता बलूचिस्‍तान का शख्‍स

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अक्षय कुमार की फिल्‍म 'केसरी' का सुपरहिट गाना 'तेरी मिट्टी' भले ही अवॉर्ड हासिल न कर सका हो, लेकिन यह गाना आज भी जो सुनता है जोश से भर जाता है। पाकिस्‍तान आर्मी के अत्‍याचार झेलने को मजबूर बलूचिस्‍तान की जनता के बीच भी अब यह गाना अपनी जगह बनाता जा रहा है। माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर आए एक वीडियो से तो कम से कम यही लगता है। यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है और लोग कई बार इसे री-ट्वीट कर रहे हैं।

balochistan.jpg

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान में जिनपिंग के CPEC प्रोजेक्‍ट्स पर खतरायह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान में जिनपिंग के CPEC प्रोजेक्‍ट्स पर खतरा

एक्टिविस्‍ट ने शेयर किया वीडियो

जो वीडियो को ट्विटर पर साजिदा अख्‍तर ने शेयर किया है। साजिदा की ट्विटर बायो देखने से पता लगता है कि वह बांग्‍लादेश की रहने वाली हैं लेकिन फ्री बलूचिस्‍तान मूवमेंट से जुड़ी हैं। साजिदा ने एक शख्‍स के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मशहूर गाना 'तेरी मिट्टी' बलूचिस्‍तान के एक लोकल टैलेंट की तरफ से, यह आज की बेस्‍ट चीज है जो देखी जानी चाहिए। यह वर्जन बहुत ही प्‍यारा है और बिल्‍कुल बलोचों की ही तरह पवित्र है।' साजिदा ने इसके बाद इस गाने की लाइनों का मतलब समझाया है जिसके मुताबिक, 'हमारी मातृभूति स्‍वर्ग से भी अच्‍छी है।' पिछले कई वर्षों से बलूचिस्‍तान के लोग अपनी आजादी की आवाज उठा रहे हैं। पिछले दिनों जब विपक्ष की तरफ से पाकिस्‍तान की इमरान सरकार ने बलूचिस्‍तान और सिंध पर कब्‍जे को लेकर चेतावनी दी गई है।

पाकिस्‍तान सेना पर हो रहे हैं हमले

जमीयत-उलेमा-ए-इस्‍लाम के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान की तरफ से पाक सरकार को चेतावनी दी गई। उन्‍होंने क्‍वेटा के अयूब स्‍टेडियम से कहा, 'किसी को भी बलपूर्वक किसी भी प्रांत पर कब्‍जे का अधिकार नहीं है और न ही 18वें संशोधन में कोई बदलाव होने चाहिए।' पिछले कुछ माह से बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान सेना के जवानों पर लगातार हमले हो रहे हैं। बलूचिस्‍तान के लोग पिछले कई वर्षों से पाकिस्‍तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। सेना की तरफ से स्‍थानीय लोगों पर ढहाए जा रहे जुल्‍म और क्षेत्र में विकास न होने की वजह से पाक सरकार के खिलाफ नाराजगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पाकिस्‍तान के मानवाधिकार आयोग की तरफ से भी आई एक रिपोर्ट में यहां के गायब होते नागरिकों का जिक्र किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि इन लोगों को राजनीतिक या फिर धार्मिक विचारधारा या मानवाधिकार के लिए उनकी निरंतर मांग के चलते गायब कर दिया गया है।

Comments
English summary
Watch: Local guy from Balochistan sings the famous famous song 'Teri Mitti'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X