क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद गधे की सवारी करने पर मजबूर पाकिस्‍तान की जनता

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan में Petrol Price Hike की वजह से गधे की सवारी करने को मजबूर जनता,WATCH VIDEO |वनइंडिया हिंदी

लाहौर। पिछले दिनों खबरें आई थीं कि पाकिस्‍तान ने गधों की जनसंख्‍या के मामले में अपने सबसे करीबी दोस्‍त चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्‍तान में अब बढ़ी हुई गधों की तादाद का प्रयोग उन्‍हें गधा गाड़ी खींचने के लिए कर रहा है। दरअसल पाकिस्‍तान में लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों की वजह से यहां के पंजाब प्रांत में आने वाले शहर लाहौर में इन दिनों गधा गाड़ी के जमाने फिर से वापस आ गए हैं। यहां की सड़कों पर गधा गाड़ी आसानी से देखी जा सकती है। पा‍किस्‍तान के जियो न्‍यूज की ओर से इस पर एक मजेदार वीडियो तैयार किया गया है।

गधा गाड़ी के मालिक बोले बहुत सस्‍ता है यह

लाहौर की सड़कों पर पहले मोटर से चलने वाले रिक्‍शे चलते थे। लेकिन यहां पर लगातार पेट्रोल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। ऐसे में अब उन्‍हीं मोटरगाड़ी में गधों को लगाकर उन्‍हें गाड़ी के तौर पर प्रयोग किया जाने लगा है। लोगों की मानें तो उन्‍हें इस गाड़ी की वजह से पुराने जमाने के तांगे की याद आ गई है। वहीं गधा गाड़ी के मालिकों की मानें तो पेट्रोल या फिर डीजल वाली गाड़ी की तुलना में गधा गाड़ी सस्‍ती पड़ती है।

 113 रुपए से भी महंगा पेट्रोल

113 रुपए से भी महंगा पेट्रोल

आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्‍तान में इन दिनों पेट्रोल कीमतें आसमान छू रही हैं। यहां पर सोमवार को कीमतों को बढ़ाने का नया प्रस्‍ताव फिर से भेजा गया है। इस प्रस्‍ताव को अगर सरकार मान लेती है तो फिर पेट्रोल की कीमत 113.26 पैसे और डीजल की कीमत 122.32 पैसे हो जाएगी। पाकिस्‍तान में सामान ढोने, गधा गाड़ी और कंस्‍ट्रक्‍शन वाली जगह पर गधे का खासतौर पर प्रयोग होता है। गधे के मालिकों की मानें तो गधों का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही साथ इन्‍हें बेचकर हमें अच्‍छा खासा फायदा मिलता है।

गधों की आबादी के मामले में तीसरा देश

गधों की आबादी के मामले में तीसरा देश

पाकिस्‍तान दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां पर गधों की आबादी सबसे ज्‍यादा है। पाकिस्‍तान में गधों की संख्‍या बढ़कर पांच मिलियन यानी 50 लाख के भी पार पहुंच गई है। सिर्फ इतना ही पंजाब प्रांत का लाहौर ऐसी जगह है जहां पर गधों की आबादी सबसे ज्‍यादा है। पाकिस्‍तान इकोनॉमिक सर्वे 2017-2018 की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गधों की संख्‍या 100,000 से बढ़कर 53 लाख पर पहुंच गई है। जुलाई में चुनावों के दौरान पाकिस्‍तान में राजनीतिक समर्थकों की वजह से हीरो नाम के एक गधे की मौत हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चलाया गया था।

हर दिन बढ़ रही गधों की आबादी

हर दिन बढ़ रही गधों की आबादी

पंजाब लाइवस्‍टॉक डिपार्टमेंट के मुताबिक लाहौर में 41,000 गधे हैं और इनकी संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पंजाब की सरकार ने गधों के लिए अस्‍पताल भी खोले हैं और यहां पर इनका मुफ्त इलाज किया जाता है। लाहौर में दिन पर दिन गधों का बिजनेस बढ़ रहा है और कीमतों में भी खासी तेजी आई है। लाहौर में एक गधा 35,000 से 55,000 की कीमत पर मिलता है। गधे के मालिक को एक दिन में 800 से 1000 रुपए तक की कमाई आसानी से हो जाती है। पाकिस्‍तान इकोनॉमिक सर्वे के आंकड़ें अप्रैल में जारी हुए थे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Petrol prices are rising in Pakistan and donkeys and assess can be seen pulling carts in Lahore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X