क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पाकिस्‍तान के मंत्री राशीद ने दी भारत को एटम बम की धमकी, बोले-असम तक लगेगा निशाना

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशीद अहमद ने एक बार‍ फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। बड़बोले राशीद ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है और कहा कि पाक, असम तक हमला करने में सक्षम है। राशीद, पाकिस्‍तान के वह मंत्री हैं जो अक्‍सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। एक बार उन्‍होंने यहां तक कह दिया था कि अगर भारत ने पीओके को हासिल करने की कोशिश की तो फिर जंग की शुरुआत होगी। इसके अलावा वह कई बार भारत को परमाणु हमले की धमकी देते आए हैं।

यह भी पढ़े-अपने विदेश मंत्री कुरैशी को पाक पीएम इमरान ने भेजा चीनयह भी पढ़े-अपने विदेश मंत्री कुरैशी को पाक पीएम इमरान ने भेजा चीन

'हमारा हथियार निशाने पर है'

'हमारा हथियार निशाने पर है'

राशीद ने पाकिस्‍तान के एक न्‍यूज चैनल को इंटरव्‍यू दिया और कहा कि पाकिस्‍तान ने अपना हथियार तैयार रखा है। इस बार अगर भारत ने हमला किया तो फिर पारंपरिक युद्ध की कोई जगह नहीं है। इस बार सीधे परमाणु हमला होगा और इसमें असम को भी निशाना बनाया जाएगा। राशीद के इस बयान पर हालांकि सोशल मीडिया पर काफी चुटकियां भी ली जा रही हैं। राशीद के शब्दों में, 'अगर पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया तो पारंपरिक युद्ध की कोई गुंजाइश ही नहीं है। यह खूनी और आखिरी जंग होगी और एटमी जंग होगी। हमारा हथियार कैलकुलेटेड, छोटा, परफेक्ट और निशाने पर है और असम को भी निशाना बना सकता है। पाकिस्तान के पास अब पारंपरिक जंग की गुंजाइश कम है।' ऐसा पहली बार नहीं है जब रशीद ने ऐसा बयान दिया है।

पाक को देना चाहिए चीन का साथ

राशीद ने इंटरव्‍यू में अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति पर भी चर्चा की। अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए राशीद ने कहा कि आज चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है। राशीद के मुताबिक ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए। पिछले वर्ष जब जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया तो उन्होंने भारत को धमकी दी। राशीद ने कहा, 'भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।' इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली भी उड़ी थी।

पाकिस्‍तान को छोड़कर भागे थे राशीद

पाकिस्‍तान को छोड़कर भागे थे राशीद

वैसे भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले राशीद उस समय अपने ही देश से भाग गए थे जब वहां परमाणु परीक्षण किया गया। पाकिस्तान ने साल 1998 में परमाणु परीक्षण किया। सोशल मीडिया पर एक वायरल क्लिप में उन्‍हें यह सच्‍चाई स्‍वीकारते हुए सुना जा सकता था। राशिद कह रहे थे, 'जब परमाणु विस्‍फोट हुआ मेरा कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं था। मैं खौफ में था। मुझे पता था कि ये कब और कहां होना है। मैं सुबह की फ्लाइट पकड़कर निकल गया। मैं इतना डरा हुआ था कि मुझे लगा कि कहीं कोई मसला हो जाए, कहीं से लीकेज हो जाए, पटाखा इधर-उधर हो जाए। मैं पाकिस्तान से चला गया।'

हर मंच से उठेगा कश्‍मीर का मुद्दा

हर मंच से उठेगा कश्‍मीर का मुद्दा

राशीद ने कहा था कि पाकिस्‍तान दुनिया के हर मंच पर कश्‍मीर के लोगों के अधिकार के लिए लड़ रहा है। राशीद के शब्‍दों में, 'अगर भारत ने हमला किया तो लोग सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।' राशिद के मुताबिक, 'आजाद कश्‍मीर (पीओके) पर किसी भी तरह का हमला युद्ध की तरफ ले जाएगा और पाकिस्‍तान इसका करारा जवाब देगा।' पिछले वर्ष जब वह ब्रिटेन के दौरे पर गए थे तो उन्‍हें राशिद को घूंसे से मारा गया और उन पर अंडों से हमला भी हुआ था। राशिद ने दिसंबर 2018 में कहा था कि भारत की सत्‍ताधारी पार्टी बीजेपी, लोकसभा चुनावों से पहले पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दे सकती है।

English summary
Pakistan: Minister Sheikh Rasheed threaten India with nuclear war says we are capable of attacking till Asaam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X