क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर आज आएगा फैसला, भ्रष्‍टाचार मामले में जा सकते हैं जेल

पाकिस्‍तान की एक अदालत आज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़े भ्रष्‍टाचार मामले में फैसला सुनाएगी। नवाज के अलावा उनकी बेटी मरियम पर भी कोर्ट फैसला सुनाएगी। दोनों पर लंदन में आलीशान प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में फैसला सुनाया जाएगा।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की एक अदालत आज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़े भ्रष्‍टाचार मामले में फैसला सुनाएगी। नवाज के अलावा उनकी बेटी मरियम पर भी कोर्ट फैसला सुनाएगी। दोनों पर लंदन में आलीशान प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में फैसला सुनाया जाएगा। अगर नवाज इसमें दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्‍हें जेल तक जाना पड़ सकता है। दिलचस्‍प बात है कि कोर्ट का फैसला पाकिस्‍तान में होने वाले संसदीय चुनावों से कुछ ही दिन पहले आ रहा है। पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को नेशनल एसेंबली के लिए वोट डाले जाने हैं।

nawaz-sharif-court-verdict.jpg

फिलहाल लंदन में हैं नवाज

नवाज शरीफ ये आरोप लगा चुके हैं कि पाकिस्‍तान की सेना चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा उनके और मिलिट्री के बीच अक्‍सर ही संबंधों में तनाव बना रहा है। साल 199 में कारगिल की जंग के बाद पाकिस्‍तान में तख्‍तापलट हुआ और फिर नवाज को जेल में डाल दिया गया था। शरीफ हमेशा ही इस बात से इनकार करते आए हैं कि उन्‍होंने कुछ गलत किया है। वह इस समय लंदन में हैं जहां पर उनकी पत्‍नी कुलसूम नवाज का कैंसर का इलाज चल रहा था। नवाज ने कोर्ट से अपील की थी कि वह फैसले को थोड़ा आगे बढ़ा दे।

पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने बताया अयोग्‍य

जुलाई 2017 में पाकिस्‍तान के सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें अयोग्‍य करार देते हुए उन्‍हें उनके पद से हटा दिया था। शरीफ ने इसके बाद कहा था कि पाक मिलिट्री के साथ कोर्ट के कुछ लोग मिल गए हैं और उनके खिलाफ एक बाद एक केस चलाए जा रहे हैं। शरीफ की मानें तो ऐसा करके वह क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के पक्ष में माहौल बनाना चाहते हैं। नेशपल अकाउंटबिलिटी ब्‍यूरो ने नवाज और उनके परिवार के सदस्‍यों पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने लंदन के पॉश इलाके में फ्लैट्स खरीदे हैं और वे इस बात को साबित नहीं कर पाए हैं कि इन फ्लैट्स की कीमत उन्‍होंने कैसे अदा की।

Comments
English summary
A court in Pakistan is due to rule against former Prime Minister Nawaz Sharif in an anti-corruption case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X