क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बेहोश पड़ी बेगम से मिन्‍नतें करते नवाज, 'आंखें खोलो कुलसुम'

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जो रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं, मंगलवार को उन्‍हें एक और बुरी खबर सुनने को मिली। 30 वर्षों से नवाज के राजनीतिक सफर की साथी रही बेगम कुलसुम उन्‍हें छोड़कर जा चुकी थीं। कुलसुम नवाज, अपने शौहर की हर तकलीफ में और राजनीतिक जीवन से जुड़ी हर उठापटक में उनका हमसाया बनकर साथ चलीं थीं। नवाज का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस व‍ीडियो में नवाज अपनी पत्‍नी कुलसुम को अलविदा कह रहे हैं लेकिन एक बार आंख खोलकर उन्‍हें देखने के लिए बेगम को आवाजें दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवाज का यह वीडियो उस समय का है जब वह लंदन से लाहौर के लिए रवाना हो रहे थे।

kulsoom-nawaz

'अपनी आंखें खोलो कुलसुम'

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से भावुक नवाज अपनी बेहोश पड़ी पत्‍नी को लगातार आवाजें दे रहे हैं। नवाज 12 जुलाई को लाहौर के लिए रवाना हुए थे जहां पर उन्‍हें 10 वर्ष जेल की सजा काटने के लिए वापस लौटना था। शरीफ कह रहे हैं, 'अपनी आंखें खोलों कुलसुम, बाऊजी कुलसुम अपनी आंखें खोलो।' इसके बाद नवाज उर्दू भाषा में उनसे कहते हैं, 'अल्‍लाह आपको ताकत दे और जल्‍दी से आपको सेहतमंद कर दे।' लंदन से लाहौर के लिए रवाना होने से पहले नवाज और उनकी बेटी मरियम कुछ समय के लिए लंदन के हार्ले स्‍ट्रीट क्लिनिक गए थे जहां पर कुलसुम का इलाज चल रहा था। नवाज को इस बात का काफी अफसोस था कि वह अपनी पत्‍नी को इस हाल में छोड़कर जा रहे हैं। उस समय नवाज यह कहते हुए लाहौर वापस लौटे थे कि उनकी पत्‍नी अब अल्‍लाह की सुरक्षा में है और वह वापस लौट रहे हैं बिना इसकी परवाह किए कि वह जेल में जाएंगे या फिर नरक में। तीन बार पाकिस्‍तान की फर्स्‍ट लेडी रह चुकी कुलसुम को पिछले वर्ष अगस्‍त में लिम्‍फोमा बीमारी का पता लगा था और तब से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा था।

Comments
English summary
Unseen video of Nawaz Sharif bidding farewell to his wife Kulsoom for last time goes viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X