क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UN की लिस्‍ट में पाकिस्‍तान में मौजूद हाफिज सईद और दाऊद के साथ 139 आतंकियों के नाम, साबित हुआ टेररिस्‍तान है पाकिस्‍तान

यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की ओर से आतंकियों की लिस्‍ट जारी की गई है। इस लिस्‍ट में अकेले पाकिस्‍तान से ही 139 आतंकियों के नाम हैं। पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। इस लिस्‍ट को मंगलवार को अपडेट किया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की ओर से आतंकियों की लिस्‍ट जारी की गई है। इस लिस्‍ट में अकेले पाकिस्‍तान से ही 139 आतंकियों के नाम हैं। पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। इस लिस्‍ट को मंगलवार को अपडेट किया है। इस लिस्‍ट में उन सभी लोगों की पहचान की गई है जो पाकिस्‍तान में मौजूद हैं और यहां से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं या फिर उन संगठनों से जु़ड़ें हैं जो पाकिस्‍तान की सीमा से अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं। इस लिस्‍ट में लश्‍कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद से लेकर अल कायदा के अयमान अल-जवाहिरी तक का नाम शामिल है। दिलचस्‍प बात है कि यह लिस्‍ट उस समय जारी हुई है जब अमेरिका की ओर से हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्‍ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है।

हाफिज सईद इंटरपोल का वांटेंड आतंकी

हाफिज सईद इंटरपोल का वांटेंड आतंकी

लिस्‍ट में हाफिज सईद को एक ऐसे आतंकी के तौर पर लिस्‍ट किया गया है जो अपनी गतिविधियों की वजह से इंटरपोल की तरफ से भी वांटेंड है। आपको बता दें कि हाफिज सईद को अमेरिका ने पहले ही मोस्‍ट वांटेंड आतंकी घोषित किया हुआ है और उस पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है। इसके अलावा लश्‍कर का हाजी मोहम्‍मद याहाया मुजाहिद, लश्‍कर का मीडिया कॉन्‍टेक्‍ट और हाफिज के जूनियर जैसे अब्‍दुल सलाम और जफर इकबाल को भी लिस्‍ट में शामिल किया गया है। हाफिज सईद की ही तरह ये भी इंटरपोल के वांटेंड आतंकी हैं। लश्‍कर के साथ ही इसकी बाकी संस्‍थाओं जैसे अल-मंसूरियन, पासबान-ए-कश्‍मीर, पासबान-ए-अहले हादिथ- जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत को भी लिस्‍ट में शामिल किया गया है।

दाऊद का भी जिक्र

दाऊद का भी जिक्र

यूएन की लिस्‍ट में अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का भी नाम है। दाऊद भारत का वांटेंड आतंकी है और मुंबई ब्‍लास्‍ट का दोषी है। यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल के मुताबिक दाऊद के पास कई पासपोर्ट्स हैं जिन्‍हें रावलपिंडी और कराची से जारी किया गया है। यूएन का दावउ है कि कराची के नूराबाद पहाड़ी इलाके में दाऊद का एक आलिशान बंगला भी है। भारत की ओर से कई बार यह दावा किया गया है लेकिन हर बार पाकिस्‍तान ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

अल कायदा का मुखिया भी पाक में

अल कायदा का मुखिया भी पाक में

लिस्‍ट में सबसे पहला नाम ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा का मुखिया बना अयमान अल-जवाहिरी का नाम शामिल है। यूएन के मुताबिक वह आज भी अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर कहीं छिपा है। साथ ही उसके कई जूनियर भी उसके साथ यहीं पर छिपे हुए हैं। लिस्‍ट में दूसरा नाम रामजी मोहम्‍मद बिन अल साहिब का है जिसकी पहचान यमन के नागरिक के तौर पर हुई है। इसके कराची में गिरफ्तार किया गया था और बाद में इसे अमेरिकी अथॉरिटीज को सौंप दिया गया था। करीब एक दर्जन से ज्‍यादा आतंकियों को इसी श्रेणी में रखा गया है जिन्‍हें पाकिस्‍तान में गिरफ्तार करके अमेरिका को सौंपा गया है। कुछ के पास पाकिस्‍तान का पासपोर्ट है। यूएन के मुताबिक इन पासपोर्ट्स को मिडिल ईस्‍ट में मौजूद पाकिस्‍तान दूतावास की ओर से जारी किया गया था और फिर पाक में रिन्‍यू किए गए।

अफगान-पाक बॉर्डर पर हैं आतंकी संगठन

अफगान-पाक बॉर्डर पर हैं आतंकी संगठन

जो आतंकी संगठन पाकिस्‍तान में स्थित हैं या तो वे यहां से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं या फिर पाक नागरिकों से जुड़े हैं। इन संगठनों में अल-राशिद ट्रस्‍ट, हरकत-उल-मुजाहिद्दीन, इस्‍लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्‍तान, जैश-ए-मोहम्‍मद, राबिता ट्रस्‍ट, लश्‍कर-ए-झांगवी, हरकत-उल-जेहाद-इस्‍लामी, तहरीक-ए-पाकिस्‍तान और इन जैसे कई आतंकी संगठनों के नाम इस लिस्‍ट में शामिल हैं। कुछ आतंकी संगठनों की मौजूदगी को अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान के बॉर्डर पर भी बताया गया है।

हिंदी में यह भी पढ़ेंं-अमेरिका ने हाफिज सईद मिल्‍ली मुस्लिम लीग आतंकी संगठन घोषित किया <br/>हिंदी में यह भी पढ़ेंं-अमेरिका ने हाफिज सईद मिल्‍ली मुस्लिम लीग आतंकी संगठन घोषित किया

Comments
English summary
UN terror list has 139 terrorists from Pakistan only including Hafiz Saeed and Dawood Ibrahim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X