क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए इमरान खान की पार्टी के करोड़पति 'चायवाला' से, जो सांसद बनकर बनेंगे सरकार का हिस्‍सा

इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए चुनावों में एक चायवाले को भी इन चुनावों में टिकट दिया था।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अब इमरान खान 18 अगस्‍त को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। इमरान की पार्टी ने इन चुनावों में शायद हर तबके का प्रतिनिधित्‍व किया है नेता से लेकर महिलाओं तक और चायवाले से लेकर पिछले इलाकों से आने वाले, हर जगह से इमरान की पार्टी पर चुनाव लड़ने वाले उम्‍मीदवारों को जीत मिली है। खान की पार्टी ने एक चायवाले को भी इन चुनावों में टिकट दिया था। चायवाला यह शब्‍द सुनकर आप भले ही इन्‍हें हल्‍के में ले सकते हैं लेकिन इस चाय वाले के पास करोड़ों की दौलत है। पाक में भी इसके बारे में जानकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं।

तीन करोड़ की सपंत्ति के मालिक

तीन करोड़ की सपंत्ति के मालिक

पीटीआई की टिकट पर चुने गए गुल जफर खान ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा की एनए-41 बाजाउर सीट से चुनाव जीता है। चुनाव प्रचार के दौरान एक चाय वाले के तौर पर बताया गया था। अब गुल जफर के पास कई करोड़ों की सपंत्ति है, ऐसी खबरें आ रही हैं। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गुल ने जो डॉक्‍यूमेंट्स पाकिस्‍तान चुनाव आयोग (ईसीपी) को दिए हैं, उसके मुताबिक उनके पास 30 मिलियन यानी तीन करोड़ से भी ज्‍यादा की संपत्ति है। इन डॉक्‍यूमेंट्स के मुताबिक गुल जफर का एक गारमेंट बिजनेस है।

गारमेंट के बिजनेस से लेकर दो घर तक

गारमेंट के बिजनेस से लेकर दो घर तक

गारमेंट बिजनेस के अलावा गुल के पास 10 मिलियन यानी एक करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उनके पास 1.2 करोड़ रुपए की कृषि योग्‍य भूमि और दो घर भी हैं। इमरान खान की पार्टी से टिकट मिलने से पहले गुल जफर रावलपिंडी की एक होटल में चाय बनाया करते थे। जफर की चाय बेचने वाली कई फोटोग्राफ्स को उनके इलाके के लोगों ने चुनावों से पहले जगह-जगह लगाया था। वहीं चाय बेचते हुए उनका एक वायरल वीडियो भी चुनावों से पहले रिकॉर्ड किया गया था।

शिक्षा का प्रसार करना चाहते हैं खान

शिक्षा का प्रसार करना चाहते हैं खान

गुल जफर ने जियो टीवी के साथ बात करते हुए कहा, 'यह मेरा काम है और मुझे यहां से नेशनल एसेंबली जाने का मौका मिला है।' उनका कहना है कि नेशनल एसेंबली जाने के बाद उनका ध्‍यान अपने इलाके में शिक्षा का प्रसार करना और सभी शैक्षणिक संस्‍थानों की स्थिति को बेहतर करना है। इमरान खान की पार्टी का दावा है कि उसने 342 सीटों वाली नेशनल एसेंबली में सरकार बनाने के लिए जरूरी 172 के आंकड़ें को पार कर लिया है।

Comments
English summary
Pakistan Tehreek-e-Insaf elected member for National Assembly Gul Zafar Khan is a tea seller and is a millionaire.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X