क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में पारा पहुंचा 50 के पार, गर्मी इतनी कि बेहोश हो रहे हैं लोग

पाकिस्‍तान में एक बार फिर से गर्मी ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। दक्षिणी पाकिस्‍तान के मशहूर नवाबशाह टाउन में पारा 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को यहां पर तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस या 122.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अप्रैल में इतना तापमान अब तक का सर्वोच्‍च तापमान है।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में एक बार फिर से गर्मी ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। दक्षिणी पाकिस्‍तान के मशहूर नवाबशाह टाउन में पारा 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को यहां पर तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस या 122.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अप्रैल में इतना तापमान अब तक का सर्वोच्‍च तापमान है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट ने इस बात की जानकारी देते हुए इतने तापमान पर चिंता जाहिर की है। ट्विटर पर फ्रेंच मौसम विज्ञानी एटियेन कपिकियन की ओर से सबसे पहले इस तापमान की जानकारी दी गई थी। एटियेन मेटियो फ्रांस में मौसम विज्ञानी हैं। नवाबशाह की जनसंख्‍या 1.1 मिलियन है और यह जगह हिंद महासागर से 120 मील की दूरी पर है।

17 वर्ष बाद दर्ज हुआ इतना तापमान

17 वर्ष बाद दर्ज हुआ इतना तापमान

कपिकियन की ट्वीट में कहा गया पाकिस्‍तान के इतिहास में यह अब तक का सबसे गर्म अप्रैल रहा है। एटियेन के मुताबिक न सिर्फ पाकिस्‍तान के लिए बल्कि पूरे एशियाई महाद्वीप के लिए अप्रैल गर्म रहा है। दुनियाभर के मौसम पर नजर रखने वाले मौसम विशेषज्ञ क्रिस्‍टोफर बर्ट के मुताबिक इतना तापमान आधुनिक समय में धरती के लिए सबसे ज्‍यादा है। अप्रैल 2001 में मैक्सिको के सांता रोसा का तापमान 123.8 डिग्री या 51 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था। बर्ट के मुताबिक 17 वर्ष के बाद इतना तापमान दर्ज किया गया है।

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है या नहीं इस पर संशय

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है या नहीं इस पर संशय

हालांकि बर्ट ने यह भी कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि नवाबशाह का तापमान अप्रैल में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है क्‍योंकि वर्ल्‍ड मीटियोरॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने अभी तापमान को लेकर इस तरह का कोई मासिक आधिकारिक आकलन नहीं किया है। वहीं रैंडी सेरवेनी की मानें तो बर्ट की बातों पर भरोसा किया जा सकता है क्‍योंकि उन्‍हें इन चीजों के बारे में ज्‍यादा मालूम है। सेरवेनी अत्‍यधिक तापमान को लेकर वर्ल्‍ड मीटियोरॉजिकल ऑर्गनाइजेशन की ओर से बनाई गई कमेटी में बतौर रिकॉर्डर काम करते हैं।

मार्च में भी टूटा था रिकॉर्ड

मार्च में भी टूटा था रिकॉर्ड

नवाबशाह में यह लगातार दूसरा माह है जब यहां पर गर्मी ने एक रिकॉर्ड कायम किया है। मार्च में यहां पर तापमान 113.9 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके अलावा एशिया के दूसरे शहरों में भी मार्च के माह में 29 से 31 मार्च के बीच गर्मी ने नया आंकड़ा छुआ था। वॉशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक उत्‍तरी हिंद महासागर के ऊपर गर्म गुबार बनने की वजह से एशिया में लू का माहौल बन गया है। पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन के मुताबिक नवाबशाह में गर्मी के हालात असहनीय हो गए हैं। कई लोग हीटस्‍ट्रोक की वजह से बेहोश तक हो गए।

बिजली की कटौती से परेशान हैं लोग

बिजली की कटौती से परेशान हैं लोग

पाकिस्‍तान टुडे की ओर से जानकारी दी गई है कि इतनी गर्मी ने बिजली की मांग बढ़ा दी है और बढ़ी हुई मांग की वजह से अघोषित कटौती की जा रही है। बिजली कटौती ने गर्मी का प्रभाव बढ़ा दिया है क्‍योंकि लोग एसी तक का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। नवाबशाह में इतने तापमान के बाद साल 2017 के बाद अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर रिकॉर्ड गर्मी वाली लिस्‍ट में इसका नाम भी जुड़ गया है। नवाबशाह से पहले स्‍पेन और ईरान में पिछली गर्मी में सबसे ज्‍यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मई 2017 में पाकिस्‍तान के तुरबत में तापमान 128.3 डिग्री तक पहुंच गया थथा। तुरबत के इतने तापमान की वजह से पाकिस्‍तान में गर्मी ने मई माह में एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।

Comments
English summary
Temperature in Pakistan's Nawabshah town reaches upto 50 degree celsius and its the highest temperature during April.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X