क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान की सरकार से कहा, हाफिज सईद को परेशान करना बंद करें

अभी एक दिन पहले ही यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) ने अपनी टेरर लिस्‍ट में हाफिज सईद का नाम शामिल किया है और एक ही दिन बाद लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान सरकार से कहा है कि वह हाफिज सईद को परेशान करना बंद करे।

Google Oneindia News

लाहौर। अभी एक दिन पहले ही यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) ने अपनी टेरर लिस्‍ट में हाफिज सईद का नाम शामिल किया है और एक ही दिन बाद लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान सरकार से कहा है कि वह हाफिज सईद को परेशान करना बंद करे। यूएनएससी की टेरर लिस्‍ट का मजाक उड़ाते हुए लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्‍तान सरकार को आदेश दिया है कि वह हाफिज सईद की सामाजिक कल्‍याण से जुड़ी गतिविधियों को चलने दें और उसे परेशान करना बंद करे। यूएनएससी ने बुधवार को आतंकियों की जो नई लिस्‍ट जारी की है उसमें सईद को इंटरपोल की ओर से वांटेंड आतंकी बताया गया है। अमेरिका ने भी हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा है।

hafiz-saeeed-lahore-high-court

हाफिज सईद ने दिया संविधान का हवाला

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद के पक्ष में कोर्ट ने यह टिप्‍पणी एक याचिका के जवाब में की है। इस याचिका में हाफिज सईद ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह उसकी पार्टी के वेलफेयर प्रोजेक्‍ट्स में हस्‍तक्षेप कर रही है क्‍योंकि सरकार भारत और अमेरिका के दबाव में आकर झुक गई है। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन की की ओर से यह जानकारी दी गई है।यूएनएससी ने बुधवार को आतंकियों की जो नई लिस्‍ट जारी की है उसमें सईद को इंटरपोल की ओर से वांटेंड आतंकी बताया गया है। अमेरिका ने भी हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा है। इस याचिका में हाफिज सईद ने कहा था कि पार्टी या किसी संस्‍था को धर्म या सामाजिक कार्यों से रोकना संविधान के खिलाफ है। जस्टिस अमीउद्दीन खान इस याचिका की सुनवाई कर रहे थे। सईद के वकील एके डोगर ने सईद की तरफ से याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अब 23 अप्रैल को इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है। मार्च में भी डोगर ने इसी तरह की याचिका सईद की तरफ से इन्‍हीं जज के सामने दायर की थी। उस समय जस्टिस खान ने राज्‍य और देश की सरकार से 27 अप्रैल को जवाब मांगा था। अब जबकि दोनों याचिकाएं एक जैसी है तो कोर्ट ने दोनों केसेज को एक साथ करने करने का फैसला किया है।

हाफिज की पार्टी आतंकी संगठन घोषित

बुधवार को आई यूएनएससी की लिस्‍ट में हाफिज सईद को एक ऐसे आतंकी के तौर पर लिस्‍ट किया गया है जो अपनी गतिविधियों की वजह से इंटरपोल की तरफ से भी वांटेंड है। हाफिज सईद के अलावा लिस्‍ट में लश्‍कर का हाजी मोहम्‍मद याहाया मुजाहिद, लश्‍कर का मीडिया कॉन्‍टेक्‍ट और हाफिज के जूनियर जैसे अब्‍दुल सलाम और जफर इकबाल को भी लिस्‍ट में शामिल किया गया है। इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से मंगलवार को पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा की स्थिति में कुछ बदलाव किए गए और साथ ही तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्‍मीर (टीएजेके) को भी आतंकी संगठन के तहत ला दिया है। अमेरिका ने लश्‍कर से जुड़े रहने वाले उन सात सदस्‍यों को भी विदेशी आतंकी घोषित कर दिया है जो एमएमएल में शामिल हैं।

हिंदी में यह भी पढ़ें-UN की लिस्‍ट में पाकिस्‍तान में मौजूद हाफिज सईद और दाऊद के साथ 139 आतंकियों के नामहिंदी में यह भी पढ़ें-UN की लिस्‍ट में पाकिस्‍तान में मौजूद हाफिज सईद और दाऊद के साथ 139 आतंकियों के नाम

Comments
English summary
Stop ‘harassing' Hafiz Saeed and let him do his ‘social welfare activities Pakistani court has ordered the government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X