क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के सिख नेता को मारे गए थप्‍पड़, ट्विटर पर बताई पूरी बात तो मिला लोगों का समर्थन

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्‍तान के सिख नेता रादेश सिंह टोनी को पिछले दिनों दो अज्ञात लोगों ने थप्‍पड़ मारे हैं। रादेश ने यह बात अपने ट्विटर हैंडल पर बयां की हैं। रादेश, पाकिस्‍तान के सिख समुदाय के पहले ऐसे नेता हैं जिन्‍होंने पाकिस्‍तान के आम चुनावों में अपनी किस्‍मत आजमाई थी। टोनी ने ट्विटर पर आकर इस बात के बारे में भी बताया है कि आखिर क्‍यों उन्‍होंने इस घटना के बारे में पहले ट्वीट नहीं किया। रादेश को अब लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोग उनके रवैये की तारीफ कर रहे हैं और उन्‍हें हर तरह की मदद का आश्‍वासन भी दे रहे हैं।

radesh-singh-tony

धमकी की वजह से नहीं किया पहले ट्वीट

रादेश ने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ 15 दिन पहले दो जवानों ने पहले मुझे धमकी दी और फिर मुझे थप्‍पड़ मारे और इसके बाद मैंने ट्वीट करना बंद कर‍ दिया।' हालांकि रादेश की मानें तो बहुत हिम्‍मत जुटाकर वह ट्विटर पर वापस लौटे हैं। रादेश ने लिखा, 'लेकिन फिर हिम्‍मत करके ट्विटर अकाउंट पर वापसी की क्‍योंकि जिंदगी और मौत खुदा के हाथ हैं।' इसके बाद रादेश ने एक के बाद एक कुछ और ट्वीट कीं जिसमें उन्‍होंने बताया है कि किन हालातों की वजह से वह पेशावर से लाहौर शिफ्ट होने के लिए मजबूर हुए लेकिन इसके बाद भी उन्‍हें धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। उन्‍होंने यह भी लिखा कि देश गलत लोगों के हाथ में है और सिर्फ ईश्‍वर ही इसकी रक्षा कर सकते हैं। ट्वीट के बाद रादेश को आम लोगों का काफी सपोर्ट मिला। एक यूजर ने रादेश को उन्‍हें अपनी आत्‍मरक्षा के लिए कोई कदम उठाना चाहिए था और उन दोनों को मारना चाहिए। एक यूजर ने उनसे कहा कि रादेश को फिर से पेशावर शिफ्ट होना चाहिए।

Comments
English summary
Slapped twice, threatened, alleges Pakistan's Sikh politician Radesh Singh Tony.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X