क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शोपियां एनकाउंटर पर बोले पाकिस्‍तान के पीएम अब्‍बासी, भारत पर लगाया क्रूर कार्रवाई का आरोप

तहत 13 आतंकियों को मार गिराया है। अब सेना की इस कार्रवाई पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्‍बासी का बयान आया है। खाकन ने इस एनकाउंटर के बाद भारत पर क्रूर कार्रवाई करने का आरोप लगा दिया है। शोपियां में हुआ ऑपरेशन हाल के वर्षों में सेना की ओर से चलाया गया सबसे बड़ा ऑपरेशन था।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने रविवार को दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां में एक ऑपरेशन के तहत 13 आतंकियों को मार गिराया है। अब सेना की इस कार्रवाई पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्‍बासी का बयान आया है। खाकन ने इस एनकाउंटर के बाद भारत पर क्रूर कार्रवाई करने का आरोप लगा दिया है। शोपियां में हुआ ऑपरेशन हाल के वर्षों में सेना की ओर से चलाया गया सबसे बड़ा ऑपरेशन था। भारतीय सेना के लिए यह ऑपरेशन कई मायनों में काफी खास था क्‍योंकि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकी घाटी में बड़ी आतंकी साजिशों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। साथ ही इस ऑपरेशन में सेना ने ल‍ेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्‍या करने वाले आतंकियों को भी मार गिराया है।

shahid-khaqan-abbasi-shopian-encounter.jpg

अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से कर डाली अपील

पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने अब्बासी ने कहा है कि हत्याओं का विरोध कर रहे आम नागरिकों पर पेलेट गन के इस्तेमाल सहित क्रूर कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने इसके साथ ही यूनाइटेड नेशंस और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि कि वे भारत से कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के तथ्य एकत्र करने वाले मिशनों को जाने देने की अनुमति देने का अनुरोध करें। रविवार को हुए ऑपरेशन के बाद सेना ने इसे 'स्‍पेशल संडे' करार दिया था। सेना ने इस एनकाउंटर में इशहफाक अहमद मलिक और रईस ठोकर नामक दो आतंकियों को भी मार गिराया। ये दोनों आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्‍या में शामिल थे। साल 2010-11 के बाद से यह सेना का घाटी में चलाया गया सबसे बड़ा एनकाउंटर ऑपरेशन था। दक्षिण कश्‍मीर में मौजूद आतंकियों के लिए यह ऑपरेशन सबसे बड़ा झटका हैं। यह एनकाउंटर पाकिस्‍तान स्थित हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए बड़ी असफलता भी है। सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन को हिजबुल की कमर तोड़ने के लिए अंजाम दिया गया था।

Comments
English summary
Pakistan Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi has accused India of launching of 'brutal crackdown' in Kashmir after Indian Army kills 13 terrorists in Shopian.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X