क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहिद अफरीदी की इस वायरल फोटो के बाद लगने लगे उनके पीएम बनने के कयास

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पिछले दिनों पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ एक तस्‍वीर ट्विटर पर आई। इस तस्‍वीर ने पाकिस्‍तान में यूजर्स को बुरी तरह से कनफ्यूज कर दिया है। मेजर जनरल आसिफ गफूर, पाकिस्‍तान आर्मी की मीडिया विंग आईएसपीआर के प्रवक्‍ता हैं। गफूर और अफरीदी इस तस्‍वीर में एक दूसरे को गर्मजोशी के साथ हग करते यानी गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्‍या अफरीदी, पाकिस्‍तान के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

afridi-asif-gaphoor

यह भी पढ़ें-BSF ने एनकाउंटर में किया था अफरीदी के आतंकी भाई को ढेर यह भी पढ़ें-BSF ने एनकाउंटर में किया था अफरीदी के आतंकी भाई को ढेर

कुछ लोगों ने बताया झूठा

एक यूजर ने इस तस्‍वीर को ट्वीट किया और लिखा, 'अगले प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में?' अफरीदी पिछले शुक्रवार यानी 13 सितंबर को प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पीओके के मुजफ्फराबाद में मौजूद थे। यहां पर उन्‍होंने कश्‍मीर को लेकर जमकर बयानबाजी की और भारत के खिलाफ खूब जहर उगला था। अफरीदी ने मुजफ्फराबाद में कश्‍मीर मसला उठाते हुए यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के हस्‍तक्षेप की मांग की थी। हालांकि कुछ लोगों ने अफरीदी के विरोध में भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अगर अफरीदी प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाला कश्मीर भी भारत को दे देगा। एक ने लिखा कि ये तो इमरान खान से भी ज्यादा झूठे हैं। अफरीदी ने मुजफ्फराबाद में इमरान की ओर से बुलाई गई रैली में अपने दादा का जिक्र किया। उन्‍होंने, पीएम इमरान से अपील कर डाली कि जब वह यूएन जाएं तो कश्‍मीर का मुद्दा उठाना न भूलें।

कश्‍मीर मसले को मुसलमानों से जोड़ा

अफरीदी ने मुजफ्फराबाद में कहा कि कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने रैली में भारत का नाम तो नहीं लिया लेकिन जमकर भड़काऊ बातें कहीं।शाहिद ने कहा, 'हम सबको होशियार हो जाना चाहिए। जबतक हम होशियार नहीं होंगे, एक कौम नहीं होंगे ये लोग हमलोगों पर ऐसे ही जुल्म करते रहेंगे।' पाकिस्तान के इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि पीएम इमरान खान ने कश्मीर को लेकर पूरे दुनिया में आवाज उठाई और हम सब उनका धन्यवाद करते हैं। अफरीदी ने कहा के वह हर जालिम के खिलाफ हूं, मजलूम के साथ हूं। बात कश्मीर की नहीं है, बात इंसानियत की है। दुनिया के किसी भी कोने में जुल्म होगा, हम पाकिस्तानी, हम मुसलमान उनके लिए आवाज उठाएंगे जुल्म के खिलाफ।

Comments
English summary
Shahid Afridi next PM of Pakistan a hug confused Twitter users.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X