क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिख लड़की की गुमशुदगी पर भारत ने पाक राजनयिक को किया तलब: सूत्र

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक 22 वर्षीय सिख लड़की लापता हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना लगभग 15 दिन पहले अटक जिले के हसनअब्दाल शहर में हुई। इसी शहर में सिखों का पवित्र धर्मस्थल प्रसिद्ध गुरुद्वारा पंजा साहिब है। लड़की कचरा फेंकने के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आयी। अब पाकिस्तान में सिख लड़कियों के गायब होने की घटनाओं पर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर सख्त नाराज़गी जताई है। इस मामले को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने भी सोमवार को दिल्ली में पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया।

सिख लड़की की गुमशुदगी पर भारत ने पाक राजनयिक को तलब

सरकारी सूत्रों के मुताबिक लड़की की गुमशुदगी और उसका पता लगाने में पाक सरकार की निष्क्रियता पर सोमवार को एक बार फिर भारत ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। इससे पहले शुक्रवार को भी भारत ने पाक राजनयिक को तलब कर न केवल अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी, बल्कि 48 घंटे के भीतर पता लगाने का भी आग्रह किया था। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात को लेकर वैश्विक स्तर से उठने वाली चिंताओं के बावजूद सरकारी सरपरस्ती में पलने वाले धर्मांध तत्वों के अल्पसंख्यक धर्मांतरण का गोरखधंधा बेरोकटोक तरीके से काम कर रहा है।

बीते दिनों पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में पंजाब, सिंध के इलाके में हिन्दू, सिख समेत धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों, अपहरण व जबरन धर्मांतरण के मामलों को उठाया गया था। जनवरी 2020 में पाक सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकार रक्षण पर दिए अदालती फैसलों को लागू कराने के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था। इसके अलावा नवम्बर 2019 में एक 22 सदस्यों वाला सर्वदलीय ससंदीय समूह भी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बनाया गया था। हालांकि इन उपायों का जमीनी असर बेनतीजा ही रहा।

भिवंडी हादसे को लेकर कंगना का शिवसेना पर निशाना, बोलीं- मेरे साथ अश्‍लील हरकत करना बंद कर दें तो...भिवंडी हादसे को लेकर कंगना का शिवसेना पर निशाना, बोलीं- मेरे साथ अश्‍लील हरकत करना बंद कर दें तो...

Comments
English summary
Senior official of Pakistan High Commission summoned by MEA on the issue of abduction of a Sikh girl in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X