क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: कराची में क्रैश प्‍लेन के मलबे से नगद में मिले करोड़ों रुपए, जांच अधिकारी हैरान

Google Oneindia News

कराची। पिछले दिनों जब ईद का जश्‍न मनाने की तैयारी चल रही थी तो पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में, पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान एयरबस 320 क्रैश हो गया। रिहायशी इलाके में क्रैश हुए इस प्‍लेन में 97 लोगों की मौत हो गई थी। अब इस एयरक्राफ्ट के मलबे से करोड़ों रुपए कैश मिला है। यह प्लेन उस समय क्रैश हुआ जब वह कराची के जिन्‍ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। पीआईए की क्रैश हुई फ्लाइट पीके 8303 लाहौर से कराची आ रही थी।

<strong>यह भी पढ़ें-भारतीय सेना की मुस्‍तैदी से फेल हो गई चीन की एक प्‍लानिंग </strong>यह भी पढ़ें-भारतीय सेना की मुस्‍तैदी से फेल हो गई चीन की एक प्‍लानिंग

चेकिंग के बाद कैसे पहुंचे फ्लाइट में

चेकिंग के बाद कैसे पहुंचे फ्लाइट में

इस विमान हादसे की जांच जारी है और अधिकारियों को जांच के दौरान अलग-अलग देशों की मुद्राओं के तौर पर मलबे से करीब 1.4 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए है। गुरुवार को अधिकारियों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में कैश एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी और बैगेज स्‍कैनर्स के बाद भी कैसे फ्लाइट में पहुंच गया। अधिकारियों को कैश दो बैग्‍स से मिला है। उन्‍होंने कहा है कि शवों और लगेज की पहचान जारी है। प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इन्‍हें परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। पाकिस्‍तान के उड्डयन इतिहास में यह सबसे दर्दनाक हादसा माना गया है।

स्‍थानीय नागरिकों से मलबा सौंपने की अपील

स्‍थानीय नागरिकों से मलबा सौंपने की अपील

दूसरी तरफ पाकिस्‍तान में अथॉरिटीज उस कॉलोनी के लोगों से अनुरोध कर रही हैं कि वे उन्‍हें क्रैश हुए प्‍लेन का मलबा सौंप दें। इस प्‍लेन का कॉकपिट व्‍यॉइस रिकॉर्डर अभी तक नहीं मिल सका है। हादसे की जांच के लिए इसका मिलना काफी महत्‍वपूर्ण है। व्‍यॉइस रिकॉर्डर की मदद से ही लग सकेगा कि आखिर हादसा क्‍यों और कैसे हुआ था। पीआईए का कहना है कि पायलट और एटीसी के बीच हुई बातचीत हादसे की जांच में बहुत अहम है। प्‍लेन का फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर पहले ही बरामद कर लिया गया है। पाकिस्‍तान के द न्‍यूज का दावा है कि पायलट ने उन वॉर्निंग्‍स को नजरअंदाज कर दिया था जिसमें उन्‍होंने प्‍लेन की ऊंचाई और इसकी स्‍पीड को लेकर आगाह किया गया था।

पायलट पर वॉर्निंग नजरअंदाज करने का आरोप

पायलट पर वॉर्निंग नजरअंदाज करने का आरोप

पायलट को वॉर्निंग उस समय दी गई थी जब वह कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तरफ बढ़ रहे थे। पायलट बिना लैंडिंग गियर के टच डाउन करना चाहते थे। यह एयरक्राफ्ट दूसरी बार लैंडिंग की कोशिशों में क्रैश हो गया था। प्‍लेन के कैप्‍टन ने पहले प्रयास में प्‍लेन को लैंड नहीं कराया था और इसके दोनों इंजन रनवे को टच कर चुके थे। इसके बाद उन्‍होंने दूसरी कोशिश के लिए मंजूरी मांगी थी। पीआईए के प्रवक्‍ता ने इस पर कोई भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया। प्रवक्‍ता के मुताबिक वह अधूरी जानकारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

प्‍लेन ने मोबाइल टॉवर को मारी थी टक्‍कर

प्‍लेन ने मोबाइल टॉवर को मारी थी टक्‍कर

क्रैश को देखने वाले प्रत्‍यक्षदर्शी शकील अहमद ने न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि प्‍लेन ने पहले एक मोबाइल टावर को टक्‍कर मारी और फिर यह घरों पर क्रैश हो गया। जिस जगह पर प्‍लेन क्रैश हुआ वहां से एयरपोर्ट पर बस एक किलोमीटर की दूरी पर ही था। एयरपोर्ट के करीब मॉडल कॉलोनी इलाके में यह प्‍लेन क्रैश हुआ वहां पर काला धुंआ भर गया था। हादसे में जो दो लोग जिंदा बचे हैं उनमें बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसीडेंट जफर मसूद और इंजीनियर मुहम्मद जुबैर शामिल हैं।

English summary
Rs 1.4 crore cash found in wreckage of crashed Pakistan plane killed 97.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X