क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमला: इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम ने कहा, मिलिट्री की कठपुतली हैं पाकिस्‍तान के पीएम

Google Oneindia News

Recommended Video

Pulwama हमला: Imran Khan की ex-wife Reham Khan का Pulwama हमले पर बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

लंदन। मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले के पांच दिन बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया। इमरान ने हमले की निंदा करना तो दूर उन्‍होंने भारत के आरोपों को ही मानने से इनकार कर दिया कि हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्‍मद या फिर इसके सरगना मौलाना मसूद अजहर का हाथ है। अब इमरान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान की इस पर प्रतिक्रिया आई है। रेहम ने इमरान को पाकिस्‍तान के हाथ की कठपुतली करार दे दिया है। यह बात अलग है कि इमरान ने भारत को जंग का जवाब जंग से देने की धमकी दी है। इमरान ने कहा था कि अगर भारत के पास हमले के साजिशकर्ताओं के बारे में सुबूत हैं तो उन्‍हें दें और फिर कोई एक्‍शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-झूठे हैं इमरान खान, हमले से पहले पेशावर में अजहर ने की थी रैली यह भी पढ़ें-झूठे हैं इमरान खान, हमले से पहले पेशावर में अजहर ने की थी रैली

सेना के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे पीएम

सेना के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे पीएम

रेहम ने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'इमरान पाकिस्‍तान की मिलिट्री के हाथों की कठपुतली हैं। वह पुलवामा आतंकी हमले पर बयान देने के लिए निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। इमरान ने विचारधारा के साथ समझौता करके ही सत्‍ता हासिल की है।' रेहम की मानें तो इमरान की स्‍पीच किसी थिंक टैंक की ओर से लिखी गई थी। रेहम के मुताबिक इमरान को बताया गया था कि उन्‍हें क्‍या करना है, क्‍या कहना है और देश क्‍या चाहता है। रेहम ने कहा, 'चुनाव के दौरान चरमपंथी ताकतों में इजाफा हुआ और पाक में काफी हिंसा और दंगे हुए। इमरान ने इसी दौरान ईशनिंदा का कार्ड खेल दिया।'

जितना सेना ने कहा उतना ही बोला

जितना सेना ने कहा उतना ही बोला

रेहम की प्रतिक्रिया इमरान की स्‍पीच के कुछ ही घंटों बाद आई। इमरान ने कहा कि अगर भारत ने जंग छेड़ी तो पाकिस्‍तान हर हाल में इसका जवाब देगा। रेहम ने जोर देकर कहा कि इमरान ने वहीं बातें कही हैं जो उनसे बोलने को कही गई थीं। रेहम के मुताबिक, 'इमरान खान वहीं कर रहे हैं जो उनसे करने को कहा गया था। अगर वह यह कह रहे हैं कि वह एक्‍शन लेंगे तो उन्‍हें कुछ करके दिखाना चाहिए। पुलवामा आतंकी हमले से पहले फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (एफएटीएफ) पाकिस्‍तान को ब्‍लॉक करने वाला था।'

अब एक्‍शन लेकर दिखाएं इमरान

अब एक्‍शन लेकर दिखाएं इमरान

रेहम के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं इसलिए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी, ऐसा नहीं होना चाहिए। बल्कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई भारत के हित में हैं। रेहम ने कहा इमरान सही बात कह रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी तरफ से पिछले छह सात माह में कोई एक्‍शन नहीं लिया गया है।

सेना के जूते साफ करने वाला

सेना के जूते साफ करने वाला

पिछले वर्ष जब जुलाई में पाकिस्‍तान में चुनाव हुए और इमरान को जीत हासिल हुई तो उस समय भी रेहम का बड़ा बयान सामने आया था। रेहम ने कहा था कि पूरा चुनाव ही एक स्क्रिप्टेड था और इसमें इमरान खान की कोई जीत नहीं हुई है। रेहम खान के अनुसार, इमरान खान से बेहतर सेना के जूते कोई साफ नहीं कर सकता। इमरान की जीत का मजाक उड़ाते हुए उन्‍होंने ने कहा कि वह एक डायरेक्टर के एक्टर हैं और डायरेक्टर सेना की भूमिका में है। रेहम ने कहा कि इमरान खान युवाओं के लिए भी गलत साबित होंगे।

Comments
English summary
Pulwama Attack: Pakistan Prime Minister Imran Khan's ex wife Reham Khan has called him puppet of military.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X