क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भ्रष्‍टाचार मामले में दोषी करार नवाज शरीफ की कवरेज पर पाकिस्‍तान के सरकारी टीवी ने लगाया बैन

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के सरकारी चैनल PTV ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्‍तान टीवी के न्‍यूज कंट्रोलर की ओर से हाल ही में इस संबंध में ऑर्डर जारी किया गया है। इस ऑर्डर में लिखा गया है, 'कृपया ध्‍यान दें, दोषी करार दिए किसी भी शख्‍स को पीटीवी पर न तो दिखाया जाता है और उनके बारे में कोई प्रोग्राम किया जा सकता है। ऐसे शख्‍स का न तो पेड एडवरटाइजमेंट चलाया जा सकता है और न ही न्‍यूज, करंट अफेयर्स और टॉक शो।' हालांकि, ऑर्डर में नवाज शरीफ का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन पाकिस्‍तानी मीडिया में स्‍पष्‍ट तौर पर नवाज शरीफ को बैन किए जाने की बात लिखी गई है।

 PTV bans coverage of Nawaz sharif homecoming rally, political activities

पाकिस्‍तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज इन दिनों लंदन में हैं। बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ और बेटी मरियम 13 जुलाई को पाकिस्‍तान आ सकते हैं। पाकिस्‍तान की अदालत ने एवेनफील्‍ड संपत्ति भ्रष्‍टाचार मामले में नवाज शरीफ और मरियम नवाज को 10 और 7 साल की कैद की सजा सुनाई है।

दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ और मरियम नवाज पर ट्रैवल बैन भी लगाया जा चुका है। इन दोनों को विदेश यात्रा प्रतिबंध सूची में डाला गया है। अब ये दोनों पाकिस्‍तान छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकेंगे। हालांकि, इस समय दोनों पाकिस्‍तान में नहीं हैं, वे लंदन में कुलसुम नवाज की देखभाल कर रहे हैं, जो गले के कैंसर से पीड़ित हैं। उन्‍हें दिल का दौरा भी पड़ चुका है, वह 14 जून से वेंटीलेटर पर हैं। कुलसुम, नवाज शरीफ की पत्‍नी हैं।

खबर है कि नवाज शरीफ शुक्रवार को जैसे पाकिस्‍तान के एयरपोर्ट पर उतरेंगे, उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक नवाज को हेलिकॉप्‍टर से लाया जाएगा, क्‍योंकि सड़क मार्ग से काफी ज्‍यादा इंतजामों की जरूरत होगी। मरियम नवाज और नवाज शरीफ को रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल ले जाने तथा उन्हें अदालत में पेश करने के लिए ब्यूरो ने एक हेलिकॉप्टर मुहैया की मांग की है।

दूसरी ओर नवाज शरीफ ने कहा कि उन्हें जेल जाने का डर नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं न्यायाधीशों और सेना के जनरलों के डर से पाकिस्‍तान को आजाद कराने के लिए देश लौट रहा हूं।

Comments
English summary
PTV bans coverage of Nawaz sharif homecoming rally, political activities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X