क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परवेज मुशर्रफ ने कुबूल कर लिया आईएसआई देती लश्‍कर के आतंकियों को ट्रेनिंग

Google Oneindia News

कराची। पिछले चार दिनों से मुंबई कोर्ट में डेविड हेडली एक-एक करके पाकिस्‍तान के आतंकी इरादों का कच्‍चा चिट्ठा खोल रहा है। पूर्व मंत्री जहां हेडली को झूठा करार दे रहे हैं तो वहीं पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने ताजे बयान में हेडली की बातों पर खामोश हामी भर दी है। मुशर्रफ ने साफ कहा कि पाक इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों को ट्रेनिंग देती है।

pervez-musharraf-terrorism-india

पाक सेना नहीं आईएसआई ट्रेनिंग में शामिल

मुशर्रफ ने यह भी कहा है कि भारत पर आतंकी हमले तब तक नहीं रुकेंगे जब तक भारत सरकार कश्‍मीर के मुद्दे पर ध्‍यान नहीं देगी। मुशर्रफ ने पाक के न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि आईएसआई आतंकियों को ट्रेनिंग देती है लेकिन पाकिस्तानी सेना आम नागरिकों को ट्रेनिंग नहीं दे रही है। खुफिया संगठन ट्रेनिंग देने में शामिल हैं।

कैसे मुशर्रफ ने सेना से सलाह के बाद लिया इमरजेंसी का फैसला

मुशर्रफ के लिए आतंकी हैं स्‍वतंत्रता सेनानी

जब मुशर्रफ से पूछा गया कि क्या वह भारत-पाक शांति प्रक्रिया में कोई तरक्की देखते हैं तो उन्होंने कहा, अगर आप मुख्य विषय पर ध्यान देंगे तो सबकुछ रूक जाएगा।

जब तक हम मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देते, तब तक आतंकवादी गतिविधियां और आतंकवाद जारी रहेगा। भारत यह करना नहीं चाहता। करगिल में मुंह की खाने वाले मुशर्रफ ने भारत में आतंकी गतिविधियों का बचाव किया।

पहले भी कहा मुशर्रफ ने लश्कर को मिली है पाक में सुरक्षा

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान में कश्मीर लगातार भावनाएं जगाता रहता है। उन्होंने कहा, कश्मीर में जो भी लड़ रहा है, वह स्वतंत्रता सेनानी है।

भारत पर लगाया आरोप

पठानकोट हमले के बाद रूक गयी विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम इस मुख्य मुददे पर आगे बढ़ेंगे। भारत ऐसा नहीं चाहते और वह पाक को डराना चाहता है। उन्‍होंने कहा कि भारत, पाक पर धौंस जमाना चाहता है।

कारगिल के दौरान पीएम नवाज को दिलीप कुमार ने किया फोन

भारत सिर्फ उन मुद्दों के बारे में बात करना चाहा है जो उसको परेशान करते हैं चिंतित करते हैं, जैसे आतंकवाद, मुंबई और पठानकोट।

आईएसआई करे हेडली से पूछताछ

मुंबई के 26-11 के आतंकी हमले के मामले में मुंबई की कोर्ट में गवाही दे रहे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली के संबंध में मुशर्रफ ने कहा, हेडली ने जो कुछ कहा, मैं नहीं मानता।आईएसआई को हेडली से पूछताछ करनी चाहिए।

हाफिज सईद नहीं है आतंकी

जैश प्रमुख मसूद अजहर के सवाल पर, जो खुद उनके खिलाफ भी दो हमलों में शामिल रहा है, मुशर्रफ ने कहा कि वह जानते हैं कि वह उन पर हमले करता है।

'1971 की जंग का बदला था कारगिल'

इस तरह से पाकिस्तान में कोई ऐसी अन्य गतिविधि करता है तो वह निश्चित रूप से आतंकवाद है। इसलिए मैं उसे आतंकवादी कहता हूं। उन्होंने कहा, लश्कर और हाफिज सईद पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।

रॉ कराती है अफगानिस्‍तान से हमले

मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि भारत हर बार शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारता है और केवल आतंकवाद पर बात करना चाहता है। उन्होंने कहा, हम कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो आप हमसे वह बुलवाने की धौंस जमाते हैं जो आपकी राय है। मुशर्रफ ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में हमले करने का भी आरोप लगाया।

Comments
English summary
Pakistan former President and former army chief Pervez Musharraf says that ISI is training Lashkar and Jaish terrorists. He also says that terrorist attacks on India will be continued.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X