क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में महंगाई से बिलबिलाए लोग, बोले इमरान सरकार के मंत्री खा रहे हैं मलाई

Google Oneindia News

मुजफ्फराबाद। पाकिस्‍तान में लगी महंगाई की आग अब पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर यानी पीओके में भी फैलनी शुरू हो गई है। यहां पर बसे लोगों को महंगाई की वजह से खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई की आग में इस्‍लामाबाद की तरफ से पीओके के लोगों पर लगाए गए भारी टैक्‍स आग का काम कर रहे हैं। यहां पर लोगों का कहना है कि इमरान सरकार बस अपना फायदा देख रही है और जो फायदा उसे होना चाहिए, वह दरअसल सरकार उठा रही है। महंगाई की हालत यूं तो पूरे पाकिस्‍तान में ही खराब है और उसके सामने कई आर्थिक चुनौतियां मुंह खोले खड़ी हैं, लेकिन पीओके के लोगों की मानें तो उन पर गलत तरीके से टैक्‍स लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- 90,000 करोड़ रुपए के जुर्माने की वजह से दिवालिया हो जाएगा पाकिस्‍तानयह भी पढ़ें- 90,000 करोड़ रुपए के जुर्माने की वजह से दिवालिया हो जाएगा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान ने पीओके के लिए कुछ नहीं किया

पाकिस्‍तान ने पीओके के लिए कुछ नहीं किया

इसके साथ ही बढ़ी हुई महंगाई से भी उन्‍हें जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र के स्‍थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन पर किसी का ध्‍यान नहीं है। सरकार को उनकी परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है और वह सिर्फ इस क्षेत्र की वजह से संपन्‍न होने की कोरी बातें करती है। लोगों का आरोप है कि पाकिस्‍तान ने इस क्षेत्र के कल्‍याण के लिए कुछ नहीं किया है। पीओके में आने वाले मुजफ्फराबाद के रहने वाले मुमान मुनीर पेशे से एक रिक्‍शा चालक हैं। उन्‍होंने इमरान सरकार पर बरसते हुए कहा कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान को बदलने के नाम पर लोगों की जिंदगी बद से बदतर कर दी है।

गरीबों के जिंदा रहने के लाले

गरीबों के जिंदा रहने के लाले

मुमान मुनीर ने कहा कि जो लोग रोजाना का बस 500 रुपया ही कमा रहे हैं, वे कैसे जिंदगी जी पाएंगे? उन्‍होंने कहा कि इन हालातों में कोई भी गरीब जिंदा नहीं रह सकता है। मुनीर ने कहा कि सरकार के जो अमीर अधिकार हैं वे शायद कर का बोझ उठा सकते हैं लेकिन उनके जैसे गरीब लोग नहीं। मुनीर कहते हैं कि उनकी जिंदगी रोजाना होने वाली कमाई पर ही टिकी है। मुमान मुनीर के मुताबिक वह सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि अगर पाकिस्‍तान को वाकई उनका भला करना है तो फिर उसे आम लोगों को परेशान करने की बजाय कुछ ठोस कदम उठाना होगा। पाकिस्‍तान में पिछले दिनों पेट्रोल, डीजल के अलावा खाने-पीने के सामान और ट्रांसपोर्टेशन की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है।

न रोजगार और न ही पीओके का कोई विकास

न रोजगार और न ही पीओके का कोई विकास

जो लोग अपने घरों को छोड़कर शहरों की तरफ गए थे उन्‍हें अब आय में कमी की वजह से घर की तरफ लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीओके में रहने वाले मोहम्‍मद सलमान एक रेहड़ी वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि सबकुछ महंगा हो गया है। पहले वह हर माह 500 रुपए कमा लेते थे लेकिन अब उनकी इनकम 300 रुपए हो गई है। सलमान ने पीएम इमरान पर आरोप लगाया और कहा कि उन्‍होंने देश में हर चीज महंगी कर दी है। कमरे का भाड़ा बढ़ गया है और खाना भी महंगा हो गया है। सलमान के मुताबिक अब पीओके में रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्‍होंने कहा कि पीओके में रोजगार नहीं है और न ही इस क्षेत्र को कोई विकास हो रहा है।

 आईएमएफ से आई है अच्‍छी खबर

आईएमएफ से आई है अच्‍छी खबर

पीओके और गिलबित-बाल्‍टीस्‍तान में पाक की ओर लागू आर्थिक नीतियां बहुत कारगर साबित नहीं हो पाती हैं। पाकिस्‍तान में मार्च माह के दौरान महंगाई दर 9.41 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। पांच वर्षों में महंगाई का यह यह सर्वोच्‍च आंकड़ा था। हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की तरफ से पाकिस्‍तान को 13वीं बार बेलआउट पैकेज देने का ऐलान किया गया है। पाक को आईएमएफ की ओर से छह बिलियन डॉलर बेलआउट पैकेज मिलेगा।

Comments
English summary
People in Pakistan occupied Kashmir are angry over rising protesting against Prime Minister Imran Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X