क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में गर्लफ्रेंड की वजह से पाकिस्‍तान के छात्र की बीच सड़क पर हत्‍या, चार माह में दूसरी 'ऑनर किलिंग'

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग से एक हैरान कर देने वाला वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बिजी सड़क पर दो आदमी एक युवक की हत्‍या कर रहे हैं। पास में एक लड़की जोर-जोर से चिल्‍ला कर उन्‍हें ऐसा न करने के लिए कह रही है। यह युवक एक पाकिस्‍तानी छात्र था जिसका नाम ओसामा अहमद खान बताया जा रहा है। इसकी हत्‍या इसलिए हुई क्‍योंकि वह चीन की एक लड़की से प्‍यार करता था। जिन्‍होंने हत्‍या की है वह उस लड़की के भाई और पिता हैं। इस वीडियों को पाकिस्‍तान के जर्नलिस्‍ट अली आ‍रिफ ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। सिर्फ चार माह के अंदर बीजिंग में यह दूसरी घटना है जिसमें पाकिस्‍तान के छात्र की हत्‍या की गई है।

ईंट और पत्‍थर से हुई ओसामा की हत्‍या

ईंट और पत्‍थर से हुई ओसामा की हत्‍या

आरिफ अली ने जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसके बाद लोग इसे ऑनर किलिंग का मामला करार दे रहे हैं। दोनों व्‍यक्ति ईंट और पत्‍थर से छात्र को तब तक मारते हैं जब तक वह दम नहीं तोड़ देता है। जो जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, उसके मुताबिक यह दोनों व्‍यक्ति इसी लड़की के पिता और भाई हैं। दोनों ने ओसामा के सिर को सड़क पर रख कर उसे पहले बुरी तरह से पीटते हैं। जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है, वह काफी आबादी वाला इलाका नजर आ रहा है। लोग आसानी से गुजर रहे हैं और कोई भी दोनों को ऐसा न करने से रोकता हुआ नजर नहीं आ रहा। कई कारें और पैदल यात्री पास से गुजर रहे हैं। न तो कोई रुक रहा है और न ही कोई पुलिस को कॉल करने की जहमत उठाता हुआ नजर आ रहा है।

 पाकिस्‍तान के बहावलपुर का रहने वाला था युवक

पाकिस्‍तान के बहावलपुर का रहने वाला था युवक

ओसामा, पाकिस्‍तान के बहावलपुर का रहने वाला है। वह चीन की शेनयांग यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। यह यूनिवर्सिटी लियाओनिंग में स्थित है। इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले जुलाई में एक इंडीपेंडेंट डिजिटल मीडिया कंपनी सपचाइना में काम करने वाले 26 वर्षीय पाकिस्‍तानी छात्र मोइज-उद-दिन की भी ऐसी हत्‍या कर दी गई थी। मोइज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था जब उसकी हत्‍या की गई। इसे भी ऑनर किलिंग करार दिया गया था।

जुलाई में हुई थी मोइज की हत्‍या

जुलाई में हुई थी मोइज की हत्‍या

टाइम्‍स ऑफ इस्‍लामाबाद की ओर से तब बताया गया था मोइज ने चीन की नानजियांग नॉर्मल यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा के प्रोग्राम में एडमिशन लिया था। यहां पर वह साल 2017 से चीनी स्‍कॉलरशिप काउंसिल (सीएससी) के तहत पढ़ाई कर रहा था। मोइज को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसने कुछ मिनटों के बाद ही दम तोड़ दिया था।

Comments
English summary
Pakistani student killed in Beijing, China over a love affair with a local girl.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X