क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में फोटो खिंचाने वाली पाकिस्तानी मॉडल ने मांगी माफी, जानें क्या-क्या कहा?

Google Oneindia News

लाहौर। भारत-पाकिस्तान के आपसी सौहार्द्र को बढ़ाने वाले और सिख श्रद्धालुओं में बेहद लोकप्रिय श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के सामने फोटोशूट करने पर पाकिस्तानी मॉडल स्वाला लाला ने माफी मांग ली है। स्वाला लाला ने एक पोस्ट लिखकर कहा कि, मैंने जो किया उसके लिए सॉरी..। मगर मैं बताना चाहूंगी कि वो फोटोशूट नहीं था। मैं तो वहां करतारपुर साहिब का इतिहास और सिख धर्म को जानने गई थी।"

मन्नत क्लोथिंग स्टोर ने पोस्ट की थीं फोटो

मन्नत क्लोथिंग स्टोर ने पोस्ट की थीं फोटो

बता दें कि, स्वाला लाला पाकिस्तान की मॉडल हैं, जिनकी तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल होती रही हैं। हाल ही में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में उनके फोटोशूट की तस्वीरें मन्नत क्लोथिंग स्टोर के पेज पर पोस्ट की गई थीं, जिसके बाद सिख-कम्यूनिटीज ने ऐतराज जताया। विरोध बढ़ने पर स्वाला लाला ने आपत्तिजनक फोटो डिलीट कर दीं। वहीं, उनसे जुड़े अकाउंट पर उक्त पेज को डी-एक्टिवेट कर दिया गया है। हालांकि स्टोर का USA का पेज मन्नत डॉट USA के नाम से चल रहा है। इससे पहले स्टोर भी इन तस्वीरों को हटा चुका था। मालूम हो कि, मन्नत क्लोथिंग ने लाला की लाल लिबास वाली तस्वीरों पर 50% तक डिस्काउंट का लेबल लगाकर इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था।

Recommended Video

Kartarpur Sahib Gurdwara में फोटोशूट कराने वाली Pakistani Model ने मांगी माफी | वनइंडिया हिंदी
लाहौर की रहने वाली हैं लाला

लाहौर की रहने वाली हैं लाला

अब लाला सफाई दे रही हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि, मैंने गुरुद्वारे में जो किया, वो किसी फोटोशूट का हिस्सा नहीं था। उन्होंने कहा कि, मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थी।
मॉडल ने कहा कि, मैं तो करतारपुर साहिब की हिस्ट्री और सिख धर्म के बारे में जानने गई थी। अगर मेरे फोटो से कोई आहत हुआ हो तो माफी मांगती हूं।"

ताजमहल का म्यूजियम: देशी-विदेशी सभी पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलेगी, यहां रखी है रंग बदलने वाली प्‍लेट, 16 तरह के पत्‍थरताजमहल का म्यूजियम: देशी-विदेशी सभी पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलेगी, यहां रखी है रंग बदलने वाली प्‍लेट, 16 तरह के पत्‍थर

कहा- फ्यूचर में मैं इसका ध्यान रखूंगी

कहा- फ्यूचर में मैं इसका ध्यान रखूंगी

लाला ने यह भी लिखा, "करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मैंने देखा कि लोग खूब फोटो खिंचवा रहे हैं, जिनमें कई सिख भी थे, इसलिए मैंने भी खिंचवा ली। यह तस्वीरें भी उस जगह की नहीं हैं, जहां लोग माथा टेकते हैं। हालांकि, लाला ने पूरे सिख समुदाय से माफी मांग कर कहा कि फ्यूचर में मैं इसका ध्यान रखूंगी।"

Comments
English summary
Pakistani model Sauleha swalaaa_lala apology "Sorry", After Row Over Photoshoot At Kartarpur Sahib
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X