क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर में बैठे थे पीओके के प्रधानमंत्री, तस्‍वीरों में हुए कैद

Google Oneindia News

Recommended Video

Indian Border में घुसा Pakistani Helicopter, POK PM Farooq Haidar था सवार | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में रविवार को पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर घुसने की खबर सामने आने के कुछ घंटे के बाद हैरान करने वाली फोटो सामने आई है। तस्‍वीर में पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के प्रधानमंत्री फारूक हैदर भी दिख रहे हैं। टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर भारतीय वायुसीमा में करीब 700 मीटर अंदर तक घुस आया था। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद हेलिकॉप्‍टर वापस लौट आ गया।

Pakistani chopper violates Indian airspace: First image from inside the helicopter, watch video

समाचार एजेंसी ने भारतीय सीमा में पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर के घुसने का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से की गई फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही है। जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट देवेंद्र आनंद ने बताया कि हेलिकॉप्‍टर काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और उसने करीब 12 बजकर 10 मिनट पर भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन किया। ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्‍टर सिविलियन था और पांच मिनट तक भारतीय वायुसीमा में रहा। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद हेलिकॉप्‍टर वापस लौट गया।

जानकारी के मुताबिक, 15 मराठा लाइट इन्फैंट्री ने पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर पर छोटे हथियारों से फायर किए। फायरिंग होती देख पायलट ने तुरंत हेलिकॉप्‍टर मोड़ लिया। इस साल फरवरी में भी भारतीय सीमा में 300 मीटर की ऊंचाई पर पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर उड़ता देखा गया था।

भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए 1991 समझौते के तहत एलओसी के दोनों तरफ बफर जोन निर्धारित किया गया है। नियमों के मुताबिक, घूमने वाले पंखों वाला कोई विमान एलओसी के एक किलोमीटर पास नहीं आ सकता। वहीं, फिक्स पंखों वाला विमान सीमा के दस किलोमीटर पास नहीं आ सकता।

इस मामले पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का भी बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका हमारी सेना जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि हम कुछ भी नजरअंदाज नहीं कर सकते, इसलिए मामले की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर किस मकसद से पाकिस्तानी हेलिकॉप्‍टर भारतीय वायुसीमा में घुसा था।

Comments
English summary
Pakistani chopper violates Indian airspace: First image from inside the helicopter, watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X