क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में लड़के ने पुश्‍तैनी जमीन बेचकर बनाई उड़ने वाली मशीन, पुलिस ने पकड़ा

Google Oneindia News

साहीवाल। पाकिस्‍तान पुलिस ने एक ऐसा लड़के को हिरासत में लिया है जिसने यह दावा किया था कि उसने फ्लाइं‍ग डिवाइस बनाई है। इस लड़के के मुताबिक इस डिवाइस की मदद से वह उड़ भी सकता है। लाहौर से करीब 180 किलोमीटर दूर स्थित साहीवाल का यह मामला है और साहीवाल के रंग शाह की यह घटना है। पुलिस की मानें तो बच्‍चे को सुरक्षात्‍मक तौर पर हिरासत में लिया गया है। बच्‍चे का नाम फैयाज है और रविवार को उसे हिरासत में लिया गया था।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने पहली बार मानी कश्‍मीर में F-16 के प्रयोग की बातयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने पहली बार मानी कश्‍मीर में F-16 के प्रयोग की बात

जमीन से मिले पैसे मशीन पर खर्च

जमीन से मिले पैसे मशीन पर खर्च

पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन की ओर से बताया गया है जिस समय बच्‍चा इस डिवाइस को ऑपरेट करने की कोशिशें कर रहा था, उसी समय उसे पकड़ा गया। फैयाज, खेतों में इस डिवाइस को ऑपरेट कर रहा था। फैयाज का दावा है कि उसने अपनी 0.5 एकड़ की जमीन बेचकर इस मशीन को बनाया है। जमीन उसे अपने पूर्वजों से मिली थी और इससे जो भी पैसे उसे मिले, उनसे उसने फ्लाइं‍ग डिवाइस बनाई है। रविवार को सैंकड़ों गांववाले उस समय खेतों में इकट्ठा हो गए जब वह अपनी मशीन को टेस्‍ट करने जा रहा था।

खेत में टेस्‍ट करने जा रहा था डिवाइस

खेत में टेस्‍ट करने जा रहा था डिवाइस

वह इस डिवाइस को टेस्‍ट करता, इससे पहले ही किसी ने पुलसि को इस बात की जानकारी दे दी और पुलिस ने उसे रोका। प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली में डालकर मशीन ले गई। फैयाज के साथ उसकी मशीन को भी पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया जो उसने बनाई थी। इस घटना में फैयाज के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। एक अप्रैल तक फैयाज पुलिस की हिरासत में था।

क्‍यों पुलिस ने लिया हिरासत में

क्‍यों पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस ऑफिसर निसार भाटी ने बताया कि फैयाज को सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से हिरासत में लिया गया था। उसकी मशीन को इसलिए साथ लेकर आना पड़ा क्‍योंकि पुलिस नहीं चाहती थी कि मशीन से किसी को नुकसान पहुंचे। पुलिस ने मशीन को चेक करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया था। पुलिस यह पता लगाना चाहती थी कि यह डिवाइस क्‍या थी और कैसे काम करती है।

Comments
English summary
Pakistani boy is in protective custody after attempting to operate flying device and he said that he has created this device.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X