क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: अफगानिस्‍तान में मारा गया TTP का बड़ा आतंकी सैफुल्‍ला महसूद

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (टीटीपी) का कमांडर कारी सैफुल्‍ला महसूद अफगानिस्‍तान में मार दिया गया है। रविवार को संगठन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। महसूद को खोस्‍त प्रांत के गुलून कैंप के बाहर कुछ बंदूकधारियों ने मार दिया है। संगठन के प्रवक्‍ता के एक ऑडियो मैसेज के हवाले से अनाडोलू न्‍यूज एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि की है। प्रवक्‍ता का दावा है महसूद पर हक्‍कानी नेटवर्क की तरफ से हमला किया गया था। हक्‍कानी ने टीटीपी के हकीमुल्‍ला महसूद ग्रुप के तीन और आतंकियों को इस इलाके में कुछ दिन पहले ढेर कर दिया था।

ttp-terrorist.jpg

महसूद का मारा जाना बड़ा झटका

टीटीपी की शुरुआत साल 2007 में बैतुल्‍ला महसूद ने की थी और अब यह चार गुटों में बंट गया है, स्‍वात ग्रुप, महसूद ग्रुप, बजाउर एजेंसी ग्रुप और दारा अहमदखेल ग्रुप। कारी सैफुल्‍ला महसूद उन आतंकियों में से शामिल था जो पाकिस्‍तानी अथॉरिटीज की तरफ से वॉन्‍टेड थे। देश में कई आतंकी हमलों में अथॉरिटीज उसकी तलाश कर रही थीं। ऑडियो मैसेज में महसूद ने दावा किया था कि उसके संगठन ने पाकिस्‍तान में इस साल 75 हमलों को अंजाम दिया था। सबसे ज्‍यादा हमले खैबर पख्‍तूनख्‍वां प्रांत के नॉर्थ और साउथ वजीरिस्‍तान में हुए थे। हालांकि अधिकारियों की तरफ से उसके दावे की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी।

विशेषज्ञों का कहना है कि महसूद की मौत टीटीपी के लिए बड़ा झटका है क्‍योंकि वह पिछले कई वर्षों से संगठन के चारों धड़ों को एक करने की कोशिशों में लगा हुआ था। महसूद ने साल 2015 में कराची में बस पर हुए आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली थी जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2016 में उसे अमेरिकी सेनाओं ने अफगानिस्‍तान में गिरफ्तार किया था और 14 माह की जेल की सजा भी सुनाई थी। मगर कुछ ही समय बाद उसे रिहा भी कर दिया गया।

Comments
English summary
Key Pakistan Taliban commander Qari Saifullah Mehsud killed in Afghanistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X