क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1,28,000 रुपए रोज खर्च करके हेलीकॉप्‍टर से रोज ऑफिस पहुंचते हैं पाकिस्‍तान के नए पीएम इमरान खान!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों सरकारी खर्च में कटौती के मकसद से कई प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति समेत कई सरकारी अधिकारियों के फर्स्‍ट क्‍लास एयर ट्रैवेल पर रोक लगा दी है। लेकिन वह खुद ही घर से ऑफिस तक जाने के लिए हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग कर रहे हैं। इमरान खान के इस कदम से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्‍तान की आम जनता इमरान से सवाल कर रही है कि अगर कार की जगह हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग सस्‍ता है तो फिर जनता को भी हेलीकॉप्‍टर के प्रयोग की आजादी मिलनी चाहिए। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान में अब प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति नहीं कर सकते हैं फर्स्‍ट क्‍लास में हवाई यात्रा

पीएम का अधिकार है हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग

पीएम का अधिकार है हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग

इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इमरान का यह कहते हुए बचाव किया है कि पीएम के बनी स्थित घर से सचिवालय तक की दूरी तय करने में खर्च 50 से 55 किलोमीटर की दूरी तय करने में आने वाले खर्च से बहुत कम है। है। इतनी दूरी को सड़क की जगह हेलीकॉप्‍टर से कवर करना ज्‍यादा सस्‍ता है। फवाद की मानें तो यह पीएम का अधिकार है कि देश के नेतृत्‍व के लिए उन्‍हें मिली सभी सुविधाओं का वह प्रयोग करें। इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद मोहम्‍मद खान ने तो कार की जगह हेलीकॉप्‍टर के प्रयोग के फायदे गिना डाले हैं। उनकी मानें तो पीएम अगर सड़क से सफर करेंगे तो पांच से सात गाड़‍ियां उनकी सुरक्षा में चलेंगेी और सड़क को भी ब्‍लॉक करना पड़ेगा। अगर वह हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग करते हैं तो बस तीन मिनट में ऑफिस पहुंच जाते हैं। इससे समय और पैसा तो बचता ही है साथ में ट्रैफिक की भी समस्‍या नहीं होती है।

अगस्‍ता वेस्‍टलैंड का हेलीकॉप्‍टर प्रयोग करते हैं इमरान

अगस्‍ता वेस्‍टलैंड का हेलीकॉप्‍टर प्रयोग करते हैं इमरान

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान अगस्‍ता वेस्‍टलैंड का हेलीकॉप्‍टर AW139 प्रयोग करते हैं। इस हेलीकॉप्‍टर को एक नॉटिकल मील उड़ने के लिए पाकिस्‍तान की मुद्रा में करीब 16,000 रुपए और भारत की मुद्रा में 9,200 रुपए की जरूरत होती है। बनी गाला से पीएम के ऑफिस की दूरी मुश्किल से 15 किलोमीटर है। इतनी दूरी यानी आठ नॉटिकल मील और अगर इसे जोड़ा जाए तो इमरान हेलीकॉप्‍टर से जो सफर तय करते हैं उसकी कीमत पाकिस्‍तानी रुपयों में 1,28,000 जाकर बैठती है। वहीं इसकी पार्किंग के लिए 200,000 से 300,000 रुपए का खर्च आता है।

ट्विटर पर इमरान का मजाक

अगर सड़क से सफर की बात करें तो इमरान के काफिले पर एक तरफ के सफर पर करीब 55 रुपए का खर्च आएगा। पाकिस्‍तान के अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने एक आर्मी ऑफिसर के हवाले से लिखा है कि हेलीकॉप्‍टर के स्‍टार्ट करने में ही हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। ट्विटर पर यूजर इमरान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अगर हेलीकॉप्‍टर उबर या फिर करीब कैब सर्विसेज से भी सस्‍ता है तो फिर उन्‍हें भी इसका प्रयोग करने दिया जाए।

Comments
English summary
Pakistan's newly-appointed Prime Minister Imran Khan uses Helicopter to commute to work daily.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X