क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान ने भारत पर लगाया बेतुका आरोप, बोला कश्‍मीर में रासायनिक हथियारों का प्रयोग कर रहा भारत

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से भारत पर गैर-जिम्‍मेदाराना और बेतुका आरोप लगाया है। पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत, कश्‍मीर में रासायनिक हथियारों का प्रयोग कर रहा है। विदेश मंत्रालय की मानें तो पाकिस्‍तान, भारत की इस आक्रामकता का कड़ा विरोध करता है। पाकिस्‍तान विदेश विभाग के प्रवक्‍ता डॉक्‍टर मोहम्‍मद फैसल ने यह बात कही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों न्‍यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) के 73वें सत्र के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्‍तान पर हमला बोला था। इसके बाद पाकिस्‍तान की तरफ से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने साल 2014 में पेशावर स्थित आर्मी स्‍कूल पर हुए आतंकी हमले के लिए भारत को दोषी बताया था।

pakistan-india-chemical-weapons

कश्‍मीर मुद्दे का हल कैसे हो

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता शाह फैसल ने कहा, 'पाकिस्‍तान, कश्‍मीर के लोगों की इच्‍छा के मुताबिक इस मुद्दे का हल चाहता है।' शाह फैसल हर हफ्ते होने वाली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बोल रहे थे। यहां पर उन्‍होंने करतारपुर बॉर्डर को खोलने को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि जब तक भारत, पाकिस्‍तान के साथ वार्ता नहीं करता है, यह मसला ऐसे ही अटका रहेगा। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है। उन्‍होंने यह याद दिलाया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर वार्ता की पहल की गई थी। इसके साथ ही फैसल ने यहां पर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी आईसीजे में चल रहे केस पर भी बात की। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान कभी भी अपने राष्‍ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगा।

Comments
English summary
Pakistan's baseless accusations on India and says it is using chemical weapons in Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X