क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

13 अगस्‍त को 30 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान 13 अगस्‍त को 30 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा और इस बात की जानकारी उसने भारत को दे दी है। 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस है और इस मौके पर पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान 13 अगस्‍त को 30 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा और इस बात की जानकारी उसने भारत को दे दी है। 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस है और इस मौके पर पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। इंग्लिश डेली टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। मछुआरों को रिहा करने के ऐलान को पाकिस्‍तान की ओर से भारत के साथ रिश्‍तों को बेहतर करने के प्रयासों के तहत देखा जा रहा है।

pakistan-indian-fishermen

इमरान की तरफ से रिश्‍ते सुधारने की कोशिश!

13 अगस्‍त को ये मछुआरे वाघा स्थित अटारी बॉर्डर से भारत आएंगे। इमरान पहले 11 अगस्‍त को पीएम पद की शपथ लेने वाले थे। 25 जुलाई को पाकिस्‍तान में चुनाव हुए थे और इमरान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जीत के बाद इमरान ने जो भाषण दिया था, उसमें उन्‍होंने कहा था कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो पाकिस्‍तान दो कदम आगे बढ़ाएगा। हालांकि पार्टी के पास अभी सरकार बनाने के लिए जरूरी 137 सीटें नहीं हैं लेकिन पार्टी का दावा है कि 65 वर्षीय इमरान ही देश के अगले पीएम होंगे। पार्टी के प्रवक्‍ता फवाद चौधरी ने बताया है कि शपथ ग्रहण के लिए लोगों को दिए जाने वाले इनविटेशन पर फवाद ने जानकारी दी, 'कुछ कानूनी मुद्दों की वजह से अभी शपथ ग्रहण की तारीख पर कोई फैसला नहीं हुआ है और ऐसे में इनवाइट भी नहीं भेजे जा सके हैं।पकिस्‍तान की नेशनल एसेंबली में कुल 342 सदस्‍य हैं जिसमें से 272 का चुनाव सीधे तौर पर होता है। कोई भी पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब उसके पास 172 सीटों का आंकड़ा हो। सोमवार को पीटीआई ने इमरान को संसदीय दल का नेता चुन लिया है। ये भी पढ़ें-शपथ ग्रहण में वर्ल्‍ड कप जीतने वाली पाकिस्‍तान की टीम को इनवाइट करेंगे इमरान!

Comments
English summary
Pakistan to release 30 Indian fishermen on 13th August.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X