क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के नए पीएम इमरान खान को याद आया कश्‍मीर, बोले बातचीत के जरिए भारत सुलझाए कश्‍मीर का मुद्दा

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्‍ता में आते ही कश्‍मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। पीएम इमरान ने भारत से अपील की है कि दोनों देशों को बातचीत के जरिए कश्‍मीर और बाकी विवादित मुद्दे सुलझाने चाहिए। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान ने कहा है कि दोनों पड़ोसी मुल्‍क के बीच वार्ता और व्‍यापार यहां के लोगों को गरीबी से निजात दिला सकती है और इससे दोनों देशों के लोगों को काफी फायदा होगा।

ट्विटर पर कश्‍मीर की अपील

इमरान ने माइक्रो ब्‍लॉंगिंग साइट ट्विटर के जरिए भारत से कश्‍मीर पर अपील की है। इमरान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'भारत और पाकिस्‍तान दोनों देशों को आगे बढ़ने के लिए कश्‍मीर समेत तमाम मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा। गरीबी दूर करने और उपमहाद्वीप के लोगों का स्‍तर उठाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ तरीका है कि हम अपने मतभेदों को वार्ता के जरिए सुलझाएं और व्‍यापार को आगे बढ़ाएं।' यह पहला मौका नहीं है जब इमरान ने कश्‍मीर का जिक्र किया है। 25 जुलाई को चुनाव के नतीजे आने के बाद भी इमरान ने अपनी विनिंग स्‍पीच में कश्‍मीर मुद्दे को उठाया था।

विदेश मंत्री ने दिया गलत बयान

विदेश मंत्री ने दिया गलत बयान

इमरान खान की ओर से भारत के साथ वार्ता की अपील, पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस दावे के बाद की गई है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने खान को बधाई देने के साथ ही बातचीत बहाल करने को भी कहा है। हालांकि भारत ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि पीएम मोदी ने बातचीत बहाल करने का अनुरोध इमरान से कहा था। भारत का कहना था कि पीएम मोदी ने सिर्फ इमरान खान को पीएम बनने की बधाई एक चिट्ठी के जरिए दी है।

सिद्धू के मुरीद इमरान

सिद्धू के मुरीद इमरान

इमरान ने वार्ता को बहाल करने पर जोर दिया और कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच बिना रुके वार्ता की सख्‍त जरूरत है। उनकी मानें तो दोनों देश इस स्थिति में नहीं हैं कि वे कोई भी खतरा मोल ले। इमरान खान ने कांग्रेस सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को शांति का दूत करार दिया है। मंगलवार को इमरान ने ट्विटर पर लिखा , 'पाकिस्‍तान में मेरे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मैं सिद्धू का शुक्रिया अदा करता हूं। वह यहां पर शांति के दूत बनकर आए थे और उन्‍हें यहां पर पाकिस्‍तान के लोगों ने बेपनाह मोहब्‍बत बख्‍शी।' इमरान ने कहा कि जो लोग इस शपथ ग्रहण में आने पर सिद्धू को निशाना बना रहे हैं, वे शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Comments
English summary
Pakistan Prime Minister Imran Khan says lets talk and resolve issues like Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X