क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने पार की हदें, बिलावल को कहा 'बिलावल साहिबा'

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इमरान ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के मुखिया बिलावल भुट्टो को 'बिलावल साहिबा' कह‍कर संबोधित किया है। उनके इस बयान के बाद से एक बार फिर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। अभी दो दिन पहले ही जर्मनी और जापान का बॉर्डर एक बताने की वजह से इमरान को खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बिलावल ने भी इमरान को ट्टिवर पर जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान बोले जर्मनी और जापान का बॉर्डर एकयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान बोले जर्मनी और जापान का बॉर्डर एक

'मैं बिलावल साहिबा नहीं हूं'

'मैं बिलावल साहिबा नहीं हूं'

वाकया साउथ वजीरिस्तान का है जहां पर इमरान एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां पर रैली में बिलावल की आलोचना करते हुए इमरान उन्‍हें 'बिलावल सहिबा' बोल गए। इमरान ने बिलावल भुट्टो के बारे में पूछे सवाल पर कहा, 'मैं मेहनत और संघर्ष के दम पर सत्‍ता में आया हूं न कि 'बिलावल साहिबा' की तरह जो अपनी मां के दम पर राजनीति में हैं। मेरा उद्देश्य देश के भ्रष्ट लोगों को हराना और इस मुल्क को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है। भ्रष्ट लोगों को बचाने के नाम पर सभी विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं अकेले ही इन सबका मुकाबला करने में सक्षम हूं।'

'छोटी सोच वाला आदमी बड़े पद पर'

इमरान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलावल ने भी ट्वीट किया। बिलावल ने लिखा, 'क्या किया जा सकता है जब छोटी सोच का आदमी बड़े पद पर मौजूद हो?' इसके साथ बिलावल ने हैशटैग #PMSelect भी प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस बयान के लिए इमरान खान की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे राजनीतिक व्यंग्य कहकर पाक पीएम का समर्थन कर रहे हैं। पाकिस्‍तान के विपक्ष के नेता अब इमरान के बयान को शर्मनाक करार देते हुए उन्‍हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

इमरान के कड़े आलोचक बिलावल

इमरान के कड़े आलोचक बिलावल

बिलावल, इमरान के मुखर आलोचकों में से एक हैं। 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले और फिर 26 फरवरी को बालाकोट हवाई हमले के बाद उन्‍होंने इमरान पर निशाना साधा था। इमरान को फटकार लगाते हुए बिलावल ने कहा है कि पाकिस्‍तान में ऐसे आतंकी संगठनों और उनके मुखिया को जगह क्‍यों मिली हैं जो दूसरे देशों पर हमले के लिए जिम्‍मेदार हैं। बिलावल ने जेल में बंद पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद ही उन्‍होंने यह बात कही थी।

एक बता गए जर्मनी और जापान का बॉर्डर

एक बता गए जर्मनी और जापान का बॉर्डर

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री जो पिछले दिनों ईरान के दौरे पर थे, उन्‍होंने ज्‍वॉइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कह डाला कि यूरोप का देश जर्मनी और ईस्‍ट एशिया का देश जापान एक ही बॉर्डर साझा करते हैं।इमरान दरअसल एक उदाहरण दे रहे थे कि कैसे दोनों देशों ने वर्ल्‍ड वॉर टू के बाद बॉर्डर के क्षेत्र पर ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज को तैयार किया है जिससे अर्थव्‍यवस्‍था को काफी मदद मिली है। इमरान ने कहा था, 'बॉर्डर के क्षेत्र पर जर्मनी और जापान, दोनों की ज्‍वॉइन्‍ट इंडस्‍ट्रीज थीं।'

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Pakistan Prime Minister Imran Khan called out for sexist 'sahiba' jibe at Bilawal Bhutto Zardari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X