क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छूट नहीं रहा है पाकिस्‍तान के नए पीएम इमरान से कश्‍मीर का मोह, उच्‍चायुक्‍त के साथ मुलाकात में किया जिक्र

पाकिस्‍तान में भारत के उच्‍चायुक्‍त अजय बिसारिया ने शुक्रवार को होने वाले वजीर-ए-आजम इमरान खान से मुलाकात की। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान के घर बनीगाला पर हुई मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर बात हुई।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में भारत के उच्‍चायुक्‍त अजय बिसारिया ने शुक्रवार को होने वाले वजीर-ए-आजम इमरान खान से मुलाकात की। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान के घर बनीगाला पर हुई मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर बात हुई। इमरान ने बिसारिया के साथ मुलाकात में कश्‍मीर का जिक्र भी किया और साफ कर दिया कि बतौर पीएम वह खुद को इस मुद्दे पर चर्चा से दूर नहीं रख पाएंगे। इमरान ने चुनाव प्रचार के दौरान भी कश्‍मीर का जिक्र कर चुके हैं। इमरान खान 18 अगस्‍त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को ही पार्टी की ओर से किया गया और इसके साथ ही हर तरह के कन्‍फ्यूजन पर भी पूर्णविराम लगा दिया गया है।

कश्‍मीर पर करनी होगी बात

कश्‍मीर पर करनी होगी बात

अजय बिसारिया ने मुलाकात के दौरान इमरान खान को क्रिकेट बैट गिफ्ट किया है। इमरान ने बिसारिया से अपील की है कि भारत को पाकिस्‍तान के साथ वार्ता के जरिए कश्‍मीर समेत कुछ गंभीर मुद्दों का हल तलाशना चाहिए। जिस समय बिसारिया, खान से मुलाकात कर रहे थे वहां पर कई वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद थे जिसमें शाह महमूद कुरैशी, पार्टी के प्रवक्‍ता फवाद चौधरी, पाक की भावी रक्षा मंत्री डॉक्‍टर शिरिन माजारी जैसे नाम खास है। पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इमरान खान ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत और पाकिस्‍तान को उन सभी मुद्दों पर बातचीत शुरू करनी चाहिए जो अटके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इमरान खान ने कश्‍मीर में भारतीय सेनाओं की ओर से जारी मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा भी उठाया।

अगला सार्क सम्‍मेलन इस्‍लामाबाद में

अगला सार्क सम्‍मेलन इस्‍लामाबाद में

इमरान को उम्‍मीद है कि सार्क का अगला शिखर सम्‍मेलन इस्‍लामाबाद में होगा। वहीं भारतीय उच्‍चायुक्‍त अजय बिसारिया की ओर से मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाक के नए पीएम इमरान को फोन पर बधाई देने के बाद से, एक सकारात्‍मक माहौल है कि दोनों देशों के रिश्‍ते अब सही रास्‍ते पर आगे बढ़ सकेंगे। इमरान खान ने भी भारतीय उच्‍चायुक्‍त की तरफ से उनकी सरकार को भेजे गए संदेश का स्‍वागत किया है। इमरान को उम्‍मीद है कि जनता की बेहतरी के लिए दोनों देशों शांति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।

विनिंग स्‍पीच में भी कश्‍मीर

विनिंग स्‍पीच में भी कश्‍मीर

पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को हुए चुनावों में इमरान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इमरान खान ने चुनाव जीतने के बाद जो विजयी भाषण दिया था उसमें भी उन्‍होंने कश्‍मीर का जिक्र किया था। इमरान ने कहा था, 'दोनों देशों के बीच जो सबसे बड़ा विवाद है वह कश्‍मीर है। हमें कश्‍मीर के बारे में बात करने की जरूरत है। हम अभी तक वहीं पर हैं जहां से चले थे। भारत को बलूचिस्‍तान दिखता है और हमें कश्‍मीर। इस आरोप-प्रत्‍यारोप के खेल को बंद करना होगा। हम दो कदम बढ़ाने को तैयार हैं, अगर भारत एक कदम बढ़ाएगा।'

Comments
English summary
Pakistan: PM in waiting Imran Khan discusses Kashmir while meeting with Indian High Commissioner Ajay Bisaria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X