क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान बोले उनका देश सिखों का मक्‍का मदीना

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका देश सिखों के लिए मक्‍का मदीना है क्‍योंकि उनके देश में सिखों का सबसे पावन स्‍थल है। इमरान ने यह बात यूएई में आयोजित एक कार्यक्रम में कह। उन्‍होंने यहां पर कहा कि उनके देश में अब सिखों के लिए पवित्र स्‍थलों को खोला जाएगा। इमरान खान ने लाहौर से 125 किलोमीटर दूर नारोवाल में करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी थी। करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक से इस कॉरिडोर के जरिए जोड़ा जाएगा।

imran-khan-sikh.jpg

सिखों के धर्मस्‍थलों पर की बात

इमरान खान यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिये संयुक्त अरब अमीरात की एक दिन की यात्रा पर पहुंचे थे। इमरान ने कहा, 'हमारे पास सिखों का पवित्र स्थल है और हम सिखों के लिए उन स्थलों को खोल रहे हैं।' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान ने कहा कि हमने अपने वीजा व्यवस्था को खोल दिया है। पहली बार 70 देशों के लोग पाकिस्तान आकर हवाई अड्डे से वीजा ले सकते हैं। भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे दरबार साहिब को जोड़ने वाले कॉरिडोर को खोलने पर रजामंद हो गए हैं।

पाकिस्‍तान ने ऐलान किया है कि एक विशेष प्रतिनिधि दल 13 मार्च को भारत आएगा। पाक से आया विशेष प्रतिनिधिदल सिख तीर्थयात्रियों को दर्शन की मंजूरी के लिए बनाए गए फाइनल ड्राफ्ट पर भारत की मंजूरी के लिए देश आएगा। इस कॉरिडोर के जरिए सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्‍तान में वीजा फ्री एंट्री मिल सकेगी। पाक की तरफ से भारतीय दल को दौरे के लिए 28 मार्च का प्रस्‍ताव दिया गया है। पाक को उम्‍मीद है कि भारत से इस मुद्दे पर सकारात्‍मक प्रतिक्रिया की उम्‍मीद है।

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan has said that his country has the Mecca and Madina of the Sikhs in Dubai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X