क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्‍तान के पीएम इमरान ने वित्‍त मंत्री असद उमर को हटाया

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को वित्‍त मंत्री असद उमर को उनके पद से हटा दिया है। उमर को अब इमरान ने कैबिनेट में एनर्जी मिनिस्‍ट्री का जिम्‍मा सौंपा है। उमर ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते उन्‍हें हटाया गया है और और प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा है।' लेकिन सूत्रों की मानें तो इमरान, उमर के कामकाज से खुश नहीं थे। उमर को ऐसे समय में हटाया गया है जब पाकिस्‍तान बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और उमर आईएमएफ से राहत पैकेज दिलाने के लिये चल रही बातचीत में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे।

asad-umar

हाल में बेलआउट पैकेज पर किए हैं साइन

उमर हाल ही में अमेरिका के वाशिंगटन की यात्रा से लौटे हैं जहां आईएमएफ के बेलआउट पैकेज को अंतिम रूप दिया गया और इस पर साइन किए। उमर ने कहा था कि सभी बड़े मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और तकनीकी मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए आईएमएफ का एक दल इस महीने के अंत तक इस्लामाबाद आएगा। इस्तीफे के बाद उमर ने मीडिया से कहा कि 'अर्थव्यवस्था में स्थायित्व के लिए कुछ मुश्किल फैसलों' को लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश के नए वित्त मंत्री को उनके प्रयासों में सहयोग मिलेगा। उमर के मुताबिकइसका यह मतलब नहीं है कि मैं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नए पाकिस्तान के विजन को आगे ले जाने के लिए मौजूद नहीं हूं। मैं देश को आगे ले जाने के लिए हमेशा आगे रहूंगा।

साजिश के बारे में क्‍या बोले वित्‍त मंत्री

उमर ने यह तक कहा कि उन्‍हें हटाने के पीछे कोई साजिश है, या नहीं, यह बात वह नहीं जानते हैं। उमर के शब्‍दों में, 'मैं इतना जानता हूं कि हमारे कप्तान (इमरान खान) मुझे ऊर्जा मंत्रालय संभालते देखना चाहते थे। मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था सो मैंने मना कर दिया।' उमर ने बताया कि पाक ने पहले से अपेक्षाकृत बेहतर शर्तों पर आईएमएफ से करार किया। यह मुश्किल निर्णय लेने का समय है। उन्‍होंने मुश्किल निर्णय लिए और उन्‍होंने ऐसे निर्णय लेने से इनकार कर दिया जो देश को बर्बाद कर देते।

पढ़ें-लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर जानकारी बस यहां

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan has removed Finance Minister Asad Umar from his post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X