क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: पीएम इमरान खान ने देश में शुरू की फ्री खाना बांटने की योजना, लंगर से देश को बनाएंग मदीना

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में गरीबों को फ्री में खाना खिलाने के मकसद से एहसास सलानी लंगर की शुरुआत की है। इमरान ने इसे एक कल्‍याणकारी स्‍कीम करार दिया है और योजना को मदीना में जारी योजना की तर्ज पर बताया है। इमरान ने ऐसे समय में इस लंगर की शुरुआत की है, जब उनका देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इमरान अपने दूसरे चीनी दौरे पर बीजिंग में हैं और उनके साथ पाकिस्‍तान आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी चीन हैं।

imran-khan-100

देश की सबसे बड़ी योजना

पाकिस्‍तान मीडिया ने खान के हवाले से बताया है कि मुफ्त में दी जाने वाली भोजन योजना पाकिस्तान का सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है। इमरान ने बताया कि इस योजना का विस्तार देश के छोटे शहरों में होगा। कोशिश की जाएगी कि कोई भूखा ना रहे क्योंकि कोई भी देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक उसके लोग लोग भूखे रहें। देश के सबसे बड़े कल्याणकारी संगठनों में एक सलानी वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से इस परियोजना की शुरूआत की गई। यह जनकल्याण में लगी सबसे बड़ी संस्था है, 'एहसास-सलानी लंगर' योजना का मकसद गरीबों को स्वास्थ्यकर भोजन मुहैया कराना है। इससे समाज के गरीब तबके का उत्थान होगा।

सालभर में खुलेंगे इतने लंगर

प्रधानमंत्री खान की विशेष सहायक डॉ सानिया निश्तर ने कहा कि हम एक साथ देशभर में 112 'एहसास-सलानी' लंगरखाने खोलेंगे। ये एक बड़ा काम है जिसे अकेले करना मुश्किल है इसलिए ट्रस्ट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन से सहायता ली गई है। कुछ समय जरूर लगेगा लेकिन एक साथ 112 सूप किचन खोलंगे जिसमें राजधानी के करीब 600 लोगों को रोजाना मुफ्त खाना मुहैया होगा। निश्‍तर की मानें तो सरकार को सिर्फ 13 महीने हुए हैं और लोग पुछते हैं कहा है मदीना। बदलाव में थोड़ा समय लगेगा और एक दिन में तो मदीना भी नही बना था। इमरान की मानें तो देश को मदीना जैसा गरीबों के लिए आदर्श बनाने का हमारा सपना जरूर पूरा होगा। लोग बेताब हैं लेकिन इसमें समय लगेगा।

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan launches Ehsaas Salani Langer scheme to ensure no person sleeps hungry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X