क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: देखिए कितना आलीशान है पाकिस्‍तान के किसी पीएम का घर, लेकिन यहां नहीं रहेंगे इमरान खान

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान चाहते हैं प्रधानमंत्री के लिए तय आधिकारिक निवास स्‍थल को कॉलेज में बदल दिया जाए। इमरान जो देश की अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए कठोर फैसलों की वकालत कर चुके हैं, उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि वे नए बांधों के निर्माण के लिए पैसे दान में दें और साथ ही किसी डॉक्‍टर को पाकिस्‍तान की सीईओ बनकर देश की सत्‍ता को आगे बढ़ाना चाहिए। इमरान ने यह फैसला भी किया है कि वह अपने बनी गाला स्थित घर पर ही रहेंगे न कि आधिकारिक निवास पर। पीटीआई की ओर से जारी वीडियो में इस बात की पुष्टि की गई है।

इस घर में नहीं रहेंगे इमरान

इस घर में नहीं रहेंगे इमरान

इमरान देश की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए कड़े फैसलों की वकालत कर चुके हैं। पीटीआई की ओर से जारी दो मिनट के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में इस्‍लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री के घर के आसपास की स्थिति को दिखाया गया है। इसमें बताया गया है कि देश में 25 मिलियन बच्‍चे अभी तक स्‍कूल से दूर है और दो करोड़ लोगों के पास पीने के लिए साफ पानी तक नहीं है। इसी वीडियो में दावा किया गया है कि इमरान ने इस घर में न रहने का फैसला किया है। वीडियो कि मुताबिक‍ इमरान का फैसला चुनावों में किए गए एक वादे का हिस्‍सा है जिसमें कहा गया था कि पीएम कुछ बड़े और कड़े फैसले ले सकते हैं।

बनी गाला पर बन सकती है यूनिवर्सिटी

बनी गाला पर बन सकती है यूनिवर्सिटी

गुरुवार को पाकिस्‍तान के शिक्षा मंत्री शफाकत महमूद ने ऐलान भी किया था कि जहां पर अभी पीएम हाउस स्थित है वहां पर एक पोस्‍टग्रेजुएट इंस्‍टीट्यूट बनाया जा सकता है। पीएम हाउस को कॉलेज में बदलने के फैसले पर विपक्षी पार्टियां खासी नाराज हैं। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) की नेता नफीसा ने कहा है, 'पीएम हाउस इमरान की व्‍यक्तिगत संपत्ति नहीं है। उन्‍हें अपने बनी गाला मैनशन को यूनिवर्सिटी में तब्‍दील कर देना चाहिए।' नफीसा शाह ने कहा कि पीएम हाउस देश की संपत्ति है और यह पाकिस्‍तान की नागरिकों के लिए है। साथ ही यह आने वाले भावी पीएम का घर भी होगा।

विवादों के बीच लाएंगे देश का बजट

नफीसा की मानें तो 300 कैनाल की प्रॉपर्टी बनी गाला यूनिवर्सिटी के लिए बेहतर लोकेशन हो सकती है और यहां पर बनी गाला इंस्‍टीट्यूट ऑफ एग्रो-फॉरेस्‍ट्री को खोला जा सकता है। प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वित्‍त मंत्री असद उमर मंगलवार को देश का मिनी बजट पेश करेंगे। इमरान सरकार ने फैसला किया कि देश के अमीर लोगों पर ज्‍यादा टैक्‍स लगाया जाएगा। इसके साथ ही तनख्‍वाह से घर चलाने वाले वर्क पर टैक्‍स का बोझ कम किया जएगा। वित्‍त मंत्री असद उमर वित्‍त वर्ष 2018-2019 के बचे हुए नौ माह के लिए बजट पेश करेंगे। इस मिनी बजट को पेश करने का मकसद सरकार की आर्थिक नीतियों को वर्तमान में जारी इंडीकेर्ट्स के साथ चलन में लाना है।

Comments
English summary
Pakistan PM house will be converted into a post graduate college as per Imran Khan's wish.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X