क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान-PIA ने केबिन क्रू मेंबर्स को मेंबर्स को दिया आदेश, वजन घटाओ नहीं तो जाएगी नौकरी!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय एयरलाइन, पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) केबिन क्रू के बढ़ते वजन से खासी परेशान है। पीआईए की ओर से केबिन क्रू को हद से ज्‍यादा मोटा और थुलथुल बताया है। अब इस समस्‍या से उबरने के लिए पीआईए की ओर से नया फरमान जारी कर दिया गया है। इस फरमान के मुताबिक, 'हर सदस्‍य को वजन कम करना होगा, पतला, स्‍मार्ट और फिट बनना पड़ेगा। जो लोग भी ऐसा नहीं कर पाएंगे, हो सकता है कि उन्‍हें ग्राउंडेड कर दिया जाए।' केबिन क्रू से साफ-साफ कह दिया गया है कि इस फरमान का हर हाल में पालन करना होगा। पाक मीडिया की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

30 पौंड से ज्‍यादा होने पर कार्रवाई

30 पौंड से ज्‍यादा होने पर कार्रवाई

पीआईए के प्रवक्‍ता मशूद तजवार ने बताया है, 'एयरक्राफ्ट में कोई भी थुलथुल क्रू पसंद नहीं करता है।' उन्‍होंने कहा कि पीआईए को इस बात की कई शिकायतें मिली थीं कि एयरक्राफ्ट में मोटे फ्लाइट अटेंडेंट्स हैं। यह ऑर्डर उन क्रू मेंबर्स के लिए है जिनका वजह बहुत ज्‍यादा है। इस आदेश के अलावा एयरलाइन की ओर से एक वेट चार्ट भी जारी किया गया है। इस चार्ट में हर क्रू मेंबर्र की हाइट और बॉडी टाइप के मुताबिक वजन दिया गया है। ऑर्डर में कहा गया है, 'अगर कोई भी क्रू उसके आदर्श वजन 30 पौंड से ज्‍यादा होगा तो उसे ग्राउंडेड कर दिया जाएगा। साथ ही क्रू मेंबर को एयर क्रू मेडिकल सेंटर को मेडिकल चेकअप और इलाज के लिए रेफर कर दिया जाएगा।

हर माह ढाई किलो घटाने का आदेश

हर माह ढाई किलो घटाने का आदेश

पाकिस्‍तान के अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जो पहले से ही वजन कम करने की एक्‍सरसाइज कर रहे हैं, उल्‍हें फ्लाइंग के लिए 'ग्रूमिंग सेल' से हर माह क्‍लीयरेंस की जरूरत होगी। यह ऑर्डर पीआईए के जनरल मैनेजर आमिर बाशीर की ओर से एक जनवरी को जारी किया गया है। इस ऑर्डर के मुताबिक आधिकारिक तौर पर एक माह में करीब ढाई किलो तक वजन कम करने के लिए कहा गया है। एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून के मुताबिक इस मेमो को पीआईए के करीब 1,800 केबिन क्रू को दिया गया है। एयरलाइन की ओर से वह अब इस बात की पड़ताल कर रही है क्रू में कौन-कौन ऐसा है जिसका वजन से हद से ज्‍यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान समय में फ्लाइट अटैंडेंट्स जिनका वजन लगभग 14 किलो ज्‍यादा है, वे फ्लाइट ड्यूटी के योग्‍य हैं।

जारी किया गया वेट चार्ट

जारी किया गया वेट चार्ट

एयरलाइन के वेट चार्ट के मुताबिक पांच फीट से सात इंच वाली महिलाओं का वजन 60 से 66 किलोग्राम तक होना चाहिए। मेमो में कहा गया है पांच प्रतिशत से ज्‍यादा वजन वाल क्रू को एक जुलाई तक अपना वजन कम करना होगा नहीं तो उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। पीआईए के प्रवक्‍ता की ओर से वजन पर इस तरह की कार्रवाई को एक सामान्‍य प्रक्रिया करार दिया गया है। तजवार की मानें तो एयरलाइन की ओर से इस प्रक्रिया को इसलिए लाया गया है ताकि क्रू स्‍वस्‍थ रहे। उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि पीआईए इस पहल में अकेली नहीं है जो अपने केबिन क्रू को वजन कम करने के लिए कह रही है।

Comments
English summary
Pakistan national airline PIA has asked cabin crew member to lose either weight or their job.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X