क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन पहुंचे पाक के मंत्री, कहा भारत से बदला लेगा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान के आतंरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा अंतराष्‍ट्रीय समुदाय को दक्षिण एशिया को भारत की आंखों से देखना बंद करना होगा।

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे हाल ही में अपने पहले द्विपक्षीय दौरे पर भारत आईं। मे के भारत से जाने के बाद पाकिस्‍तान के आतंरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार खान, ब्रिटेन पहुंचे थे। यहां पर पाक की ओर से आतंरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार खान ने अप्रत्‍यक्ष तौर पर कहा कि दक्षिण एशिया में सिर्फ भारत ही अकेला देश नहीं है।

chaudhary-niasr-khan-pakistan-india.jpg

पढ़ें-भारत के बॉर्डर की ओर बढ़े पाक सेना के टैंक्‍स और फाइटर जेट्सपढ़ें-भारत के बॉर्डर की ओर बढ़े पाक सेना के टैंक्‍स और फाइटर जेट्स

ब्रिटेन के एनएसए से की श्‍ािकायत

चौधरी निसार ने ब्रिटेन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सर मार्क लयल ग्रांट से 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट पर मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने भारत की ओर से जारी फायरिंग में अपने 10 सैनिकों को पिछले दिनों गंवा दिया है।

चौधरी निसार खान ने ग्रांट से कहा कि भारत की शासक वाली सोच और उसका आक्रामक रवैया दक्षिण एशिया की शांति और इसके स्‍थायित्‍व को बड़ा खतरा बन गया है। पाक के न्‍यूज चैनल एआरवाई ने चौधरी निसार खान के हवाले से यह जानकारी दी।

पढ़ें-अमेरिका में फिर से शुरू होगा मुसलमानों की जांच का काम पढ़ें-अमेरिका में फिर से शुरू होगा मुसलमानों की जांच का काम

ब्रिटिश एनएसए से की शिकायत

चौधरी निसार खान ने कहा कि पाकिस्‍तान इन रणनीतियों के सामने नहीं झुकेगा और उसके पास अपने सैनिकों की मौत का बदला लेने का अधिकार है।

निसार ने ब्रिटेन के एनएसए से कहा कि अतंराष्‍ट्रीय समुदाय खासकर पाक के दोस्‍तों को इस पर ध्‍यान देना होगा और क्षेत्र में भारत के जिद्दी रवैये पर प्रतिक्रिया देनी होगी।

पढ़ें-भारत आएंगे नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीजपढ़ें-भारत आएंगे नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज

पाक ने की आतंकवाद पर बात

चौधरी निसार के मुताबिक दुनिया और पाक के दोस्‍तों को पाक के खिलाफ भारत के रवैये का जवाब देना होगा। साउथ एशिया को सिर्फ भारत के चश्‍मे से देखना बंद करना होगा।

ब्रिटिश एनएसए से बातचीत के दौरान आतंकवाद पर चौधरी निसार ने कहा कि साउथ एशिया में आतंकवाद के बढ़ते खतरा न सिर्फ इस क्षेत्र के लिए बल्कि अतंराष्‍ट्रीय शांति के लिए भी एक बड़ा खतरा है।

उन्‍होंने कहा कि पाक के लोग और पाक के सुरक्षा संस्‍थान इस बात को लेकर दृढ़ निश्‍चय कर चुके हैं पाक की सरजमीं से आतंकवाद का सफाया करके रहेंगे।

पढ़ें-जाली नोट छापने के लिए कोड वर्ड का प्रयोग करता था पाकिस्तानपढ़ें-जाली नोट छापने के लिए कोड वर्ड का प्रयोग करता था पाकिस्तान

वर्ष 2017 में पाक जाएंगे पीएम मे

इसी दौरान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं और कहा कि वह जल्‍द पाक का दौरा करेंगी। मे ने कहा कि वह वर्ष 2017 की शुरुआत में पाक आ सकती हैं।

Comments
English summary
Pakistan minister Chaudhry Nisar Khan Khan has said that World should stop seeing south Asia with the eyes of India only.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X