क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले कुछ वर्षों में दुनिया में सबसे ज्‍यादा परमाणु हथियार रखने वाला देश होगा पाकिस्‍तान!

पाकिस्‍तान अगले कुछ वर्षों के अंदर दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन सकता है जिसके पास सबसे ज्‍यादा परमाणु हथियार होंगे। वर्तमान समय में पाकिस्‍तान के पास 140 से 150 परमाणु हथियार तक हैं और साल 2025 तक इनकी संख्‍या 220 से 250 तक हो जाएगी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पाकिस्‍तान अगले कुछ वर्षों के अंदर दुनिया का पांचवां ऐसा देश बन सकता है जिसके पास सबसे ज्‍यादा परमाणु हथियार होंगे। वर्तमान समय में पाकिस्‍तान के पास 140 से 150 परमाणु हथियार तक हैं और साल 2025 तक इनकी संख्‍या 220 से 250 तक हो जाएगी। अमेरिका की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर ऐसा ही ट्रेंड चला तो फिर पाक को परमाणु हथियार के मामले में पांचवां सबसे बड़ा देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है। अमेरिका की डिफेंस इंटेलीजेंस की ओर से साल 1999 में अनुमान लगाया गया था कि अभी पाक के पास जो 140 और 150 की संख्‍या में परमाणु हथियार हैं, साल 2020 में इनकी संख्‍या में 60 से 80 तक का और इजाफा हो सकता है।

pakistan-nuclear-weapon.jpg

नहीं रुकेगा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तानी न्‍यूक्लियर फोर्सेज 2018 रिपोर्ट को हैंस एम क्रिस्‍टेन्‍सन, रॉबर्ट एस नोरिस और जूलिया डायमंड ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में इन्‍होंने लिखा है, 'हमारा अनुमान है कि साल 2025 तक देश के पास मौजूद परमाणु हथियारों के जखीरे में 220 से 225 तक की बढ़ोतरी हो सकती है, अगर इसी तरह से ट्रेंड चलता रहा तो। अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्‍तान को परमाणु हथियारों के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है।' क्रिस्‍टेन्‍सन जो रिपोर्ट के लीड ऑथर हैं, वह वॉशिंगटन स्थित फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्‍ट्स (एफएएस) के साथ न्‍यूक्लियर इनफॉर्मेशन प्रोजेक्‍ट के डायरेक्‍टर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में जब पाकिस्‍तान ने अपने पास मौजूद टैक्टिकल्‍स हथियारों का प्रदर्शन किया है, अमेरिका की ओर से इसके पास मौजूद परमाणु हथियारों के अनुमान में परिवर्तन होता है।

अगले 10 वर्षों में होगा और इजाफा

रिपोर्ट में कहा गया है, 'कई डिलीवरी सिस्‍टम को तैयार किया जा रहा है, चार प्‍लूटोनियम प्रोडक्‍शन रिएक्‍टर्स और यूरेनियम संवर्द्धन में इजाफ हो रहा है, ऐसे में अगले 10 वर्षों में पाकिस्‍तान के पास हथियारों के ढेर में इजाफा होने की संभावना है।' रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान अपने परमाणु हथियारों को बढ़ाता रहेगा और डिलीवरी सिस्‍टम में भी वृद्धि होगी। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हथियारों में इजाफा कई और कारकों पर भी निर्भर करेगा। इसमें दो कारक सबसे अहम हैं पहला है कि पाक कैसे परमाणु ताकत से लैस लॉन्‍चर्स को डेप्‍लॉय करने की योजना बनाता है और दूसरा पड़ोसी मुल्‍क भारत के अपने हथियारों में कैसे इजाफा करता है।

Comments
English summary
Pakistan may become the world's 5th largest nuclear weapon nation says a report by US Intelligence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X