क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan: भ्रष्‍टाचार में घिरे इमरान के सलाहकार ले.जनरल बाजवा ने किया इस्‍तीफे का ऐलान

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) असीम बाजवा ने अपने इस्‍तीफे का ऐलान कर दिया है। पाकिस्‍तान की मीडिया की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। बाजवा, इमरान को सूचना और प्रसारण के मसलों पर सलाह देते थे। पिछले दिनों भ्रष्‍टाचार के एक केस में उनका नाम आया था। इसके बाद उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। लेकिन पीएम इमरान ने उस इस्‍तीफे को स्‍वीकार नहीं किया था।

bajwa

यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री ने किया बॉर्डर के करीब बने 44 पुलों का उद्घाटनयह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री ने किया बॉर्डर के करीब बने 44 पुलों का उद्घाटन

ट्विटर पर की आधिकारिक पुष्टि

ट्विटर पर बाजवा ने अपने इस्‍तीफे का ऐलान किया। उन्‍होंने लिखा, 'मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह मुझे विशेष सहायक के अतिरिक्‍त पदभार से मुक्‍त कर दें। उन्‍होंने महानता दिखाते हुए मेरे इस अनुरोध को मान लिया।' बाजवा, चीन-पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के मुखिया के तौर पर अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। पिछले माह बाजवा फैमिली की संपत्ति पर काफी बवाल हुआ था और इसके बाद उन्‍होंने पीएम इमरान खान को अपना इस्‍तीफा भेज दिया था। ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें कहा गया था कि जिस समय वह पाकिस्‍तान आर्मी से जुड़े थे उनके परिवार की संपत्ति में बेहिसाब तरीके से इजाफा हुआ। उनके परिवार के नाम पर अमेरिका में बाजको के नाम से एक कंपनी चलाने का आरोप है। यह कंपनी अमेरिका के कई राज्‍यों पापा जोन्‍स पिज्‍जा के आउटलेट्स की मालिक है। यह रिपोर्ट अहमद नूरानी नामक एक जर्नलिस्‍ट ने की थी। इसमें दावा किया गया था कि बाजवा ने अपनी ताकत के दम पर देश के बाहर अपनी पत्‍नी, बेटों और भाईयों के नाम पर संपत्ति जमा की। इसके बाद पाक में जनता ने सोशल मीडिया पर सरकार और सेना के खिलाफ काफी गुस्‍सा निकाला था। बाजवा ने हालांकि इन तमाम आरोपों से इनकार कर दिया था। उन्‍होंने कहा था वह इस बात को साबित कर सकते हैं कि उन पर लगे तमाम आरोप व्‍यर्थ हैं।

Comments
English summary
Pakistan: Lt. Gen (retired) Asim Bajwa announces resignation as special assistant to PM Imran Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X