क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में सरकार ने कैट फिल्‍टर के साथ किया फेसबुक लाइव, लोगों ने उड़ाया मजाक

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। अभी किर्गिस्‍तान की राजधानी बिशकेक में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद देश में ही मजाक बनने का सिलसिला बंद नहीं हुआ था कि उनकी पार्टी ने नया कारनामा कर डाला। इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कुछ नेताओं ने फेसबुक लाइव किया और यह फेसबुक लाइव कैट फिल्‍टर्स के साथ हो रहा था। वाकया खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत की सरकार की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान हुआ है। अब इस नई 'घटना' ने सोशल मीडिया यूजर्स को इमरान खान और उनकी पार्टी को ट्रोल करने का एक नया बहाना दे दिया है।

pti-pakistan-cat-filetr

यह भी पढ़ें-SCO में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की 'उठक-बैठक' यह भी पढ़ें-SCO में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की 'उठक-बैठक'

कम से कम फिल्‍टर तो हटा लेते

जर्नलिस्‍ट नायला इनायत ने सबसे पहले कैट फिल्‍टर के साथ इस फेसबुक लाइव का जिक्र अपने ट्विटर हैंडल पर किया। इसके बाद तो ट्विटर से लेकर फेसबुक तक पर पीटीआई की प्रांतीय सरकार पर मीम और मजाकिया अंदाज में तंज कसने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने फेसबुक लाइव पर ही कमेंट करना शुरू कर दिया कि कम से कम यह फिल्‍टर तो हटा लो नेता बिल्‍ली नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अल्‍लाह पीटीआई की सोशल मीडिया टीम को अक्‍ल दे ताकि वे इस फिल्‍टर को ऑफ कर सकें।' दिलचस्‍प बात यह है कि पीटीआई की खैबर सरकार के ट्विटर हैंडल पर इसी फिल्‍टर के साथ हो रहे फेसबुक लाइव का वीडियो भी शेयर किया जा रहा था।

इमरान खान का भी उड़ रहा मजाक

इससे पहले गुरुवार को जब पीएम इमरान शंघाई को-आपॅरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट में हिस्‍सा ले रहे थे तो उनकी एक हरकत की वजह से देश में ही आलोचना का मजाक बन गए हैं। समिट के दौरान इमरान के प्रोटोकॉल तोड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस समय सदस्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष हॉल में दाखिल हो रहे हैं, उनके स्‍वागत में हर कोई खड़ा है और इमरान बैठे हुए हैं। इमरान खड़े होते हैं लेकिन कुछ सेकेंड्स बाद वह बैठ जाते हैं और इस बार भी बाकी सभी लोग खड़े हैं।

Comments
English summary
Pakistan Khyber Pakhunkhwa provincial government does Facebook Live with cat filter gets brutally trolled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X