क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान ने ग्‍लोबल आतंकी मसूद अजहर की संपत्ति सीज करनी शुरू की

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। एक मई को यूनाइटेड नेशंस (UN) ने जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को ग्‍लोबल टेररिस्‍ट के तौर पर ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया है। अब पाकिस्‍तान ने यूएन के इस फैसले पर अमल करना शुरू कर दिया है। पाक के विदेश मंत्रालय की ओर से ग्‍लोबल आतंकी की संपत्ति को सीज करने का आदेश दिया गया है। बुधवार को इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके साथ ही आदेश को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मसूद अजहर के संगठन जैश ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली थी। इस हमले के बाद से ही मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित करने की मुहिम तेज हो गई थी।

masood-azhar-200

यह भी पढ़ें- एक 'मोटू' से ग्‍लोबल आतंकी बना जैश सरगनायह भी पढ़ें- एक 'मोटू' से ग्‍लोबल आतंकी बना जैश सरगना

विदेश विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें कहा गया है, 'सरकार को यह आदेश पास करते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि मसूद अजहर के खिलाफ रेजोल्‍यूशन 2368 (2017) पूरी तरह से लागू कर दिया गया है।' नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह जैश सरगना पर प्रतिबंधों के लागू होने के लिए सही एक्‍शन लें। मसूद अजहर को हथियारों की खरीद और इनकी बिक्री से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।एक मई को जब यूएन ने मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित किया तो भारत के हिस्‍से एक बड़ी और अहम राजनयिक उपलिब्‍ध आई।

यह भी पढ़ें-UN में क्‍यों आई महेंद्र सिंह धोनी की याद यह भी पढ़ें-UN में क्‍यों आई महेंद्र सिंह धोनी की याद

चीन ने खत्‍म किया विरोध

चीन ने पिछले 10 वर्षों से जारी अपने टेक्निकल होल्‍ड को आखिरकार वापस ले लिया। चीन ने यह कदम अमेरिका, यूके और फ्रांस की ओर से अजहर को बैन करने वाले प्रस्‍ताव को फिर से पेश करने के बाद उठाया था। अमेरिका, यूके और ब्रिटेन ने मसूद अजहर को बैन करने के लिए यूएन की सिक्‍योरिटी काउंसिल में 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के सामने प्रस्‍ताव दिया था। तीनों देशों ने यह कदम पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया था। पाक विदेश विभाग के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद फैसल ने यूएन के फैसले के बाद कहा था कि पाकिस्‍तान मसूद अजहर पर प्रतिबंधों को लागू करने के लिए तुरंत कार्रवाई करेगा।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Pakistan has issued orders to freeze assets of global terrorists and Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X