क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान के मंत्री ने कुबूली पाकिस्‍तान में आतंकियों की मौजूदगी की बात, कहा सरकार इन्‍हें राजनीति में लेकर आए

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के गृह मंत्री रिटायर्ड ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह इस समय सुर्खियों में हैं। एजाज ने अपने इंटरव्‍यू में माना है कि पाकिस्‍तान आतंकियों का गढ़ है। एजाज अहमद शाह आईएसआई से जुड़े रहे हैं और नानकाना साहिब से पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद हैं। एजाज ने इंटरव्‍यू में अपने पीएम इमरान खान को भी जमकर फटकारा है। एजाज अहमद ने हम न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि पीटीआई सरकार को सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठनो को मुख्‍यधारा की राजनीति में लाना चाहिए।

 ijaz ahmed shah

हाफिज सईद के संगठन को आर्थिक मदद

ब्रिगेडियर अहमद शाह ने जर्नलिस्‍ट नदीम मलिक के साथ बातचीत में यह बात कुबूली कि पाकिस्‍तान की सरकार ने आतंकियों को मुख्‍यधारा की राजनीति में लाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर दिए हैं। शाह के शब्दो में, 'हमनें जमा-उद-दावा (जेयूडी) पर आराबों रुपए खर्च किए। हमें उनके सदस्‍यों को राजनीति में लाने के लिए प्रेरित करना था।' जेयूडी मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी हाफिज सईद का संगठन है। वैसे शाह से पहले जब प्रधानमंत्री इमरान खान जुलाई में अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो उस समय इमरान ने यह बात मानी थी कि उनके देश में 30,000 से 40,000 आतंकी हैं। इन आतंकियों को अफगानिस्‍तान या फिर कश्‍मीर के कुछ हिस्‍सों में युद्ध के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। नानकाना साहिब से सांसद, शाह पाकिस्‍तान आर्मी में बिग्रेडियर रह चुके हैं। साथ ही वह आईएसआई के साथ भी काम कर चुके हैं। शाह ने साल 1971 की जंग में भारत के खिलाफ हिस्‍सा लिया था। हालांकि उन पर बेनजीर भुट्टो की हत्‍या में शामिल होने का आरोप लगता रहता है। साल 2011 में आईएसआई के पूर्व डायरेक्‍टर जनरल, जनरल जियाउद्दीन भट ने खुलासा किया था कि शाह ने ही अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को एबोटाबाद में सुरक्षित पनाह मुहैया कराई थी।

कश्‍मीर मामले पर इमरान को फटकारा

शाह ने इसी इंटरव्‍यू में कश्‍मीर मसले पर पीएम इमरान खान को जमकर फटकार लगाई है। एजाज ने कहा कि पाकिस्‍तान को कश्‍मीर मसले पर वैसा अंतरराष्‍ट्रीय समर्थन हासिल नहीं हो पाया है जिसकी उम्‍मीद की गई थी। एजाज के मुताबिक आज दुनिया कश्‍मीर केा मामले में, पाकिस्‍तान के मुकाबले भारत पर कहीं ज्‍यादा भरोसा करती है। एजाज की मानें तो देश में संभ्रात वर्ग की सरकार का शासन है और इसके साथ ही उन्‍होंने इमरान पर देश की इमेज को चौपट करने का आरोप भी लगाया है। एजाज के शब्‍दों में, ' अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय में लोग हम पर भरोसा नहीं करते हैं। हम कहते हैं कि भारत ने कर्फ्यू लगाया दिया है और जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों को दवाईयां नहीं मिल रही है। लेकिन लोग हमारा भरोसा नहीं करते हैं,लोग उनका (भारत का) यकीन करते हैं।'

Comments
English summary
Pakistan interior minister confesses harbouring terrorists asks govt to bring them into mainstream politics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X