क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: जिस दिन आजाद हुआ था पाक उसी 14 अगस्‍त को इमरान खान बनेंगे प्रधानमंत्री!

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान 14 अगस्‍त को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस होता है और इमरान हो सकता है कि देश के 21वें पीएम के तौर पर इस दिन शपथ लें।

Google Oneindia News

Recommended Video

Imran Khan की इस दिन होगी Pakistan में Prime Minister पद की Oath Ceremony | वनइंडिया हिंदी

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान 14 अगस्‍त को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस होता है और इमरान हो सकता है कि देश के 21वें पीएम के तौर पर इस दिन शपथ लें। इससे पहले इमरान ने 11 अगस्‍त को शपथ ग्रहण के लिए चुना था। पाकिस्‍तान के कार्यवाहक कानून मंत्री अली जफर ने अखबार डॉन को यह जानकारी दी है।

imran-khan

कानून मंत्री ने दी जानकारी

अली जफर ने नई नेशनल एसेंबली के गठन के बारे में जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि पाकिस्‍तान चुनाव आयोग (ईसीपी) पहले से ही शपथ ग्रहण के कार्यक्रम पर नजर रखे है। उनका कहना था कि ईसीपी को तय तारीख पर पीएम के चुनाव से जुड़े सभी जरूरी इंतजाम करने होंगे। उन्‍होंने कहा कि एसेंबली का नया सत्र 11 या 12 अगस्‍त से शुरू हो सकता है। जफर के मुताबिक अगर 11 अगस्‍त को यह होता है तो फिर प्रधानमंत्री का चुनाव 14 अगस्‍त को हो सकता है और इसी दिन राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन नए पीएम को शपथ दिला सकते हैं। जफर ने बताया कि 11 अगस्‍त को अगर नया सत्र शुरू होता है तो फिर इसी दिन नए सदस्य भी शपथ ले सकते हैं। एसेंबली के स्‍पीकर और डिप्‍टी स्‍पीकर के चुनाव के लिए बैलेट पेपर प्रिंट होने के बाद 13 अगस्‍त को उनका चुनाव हो सकता है। साथ ही अगले दिन पीएम का चुनाव हो सकता है। लेकिन अगर नया सत्र 12 अगस्‍त को होता है तो फिर पीएम को चुनाव 15 अगस्‍त को होगा।

इसलिए लेंगे 14 अगस्‍त का शपथ

जफर की मानें तो सभी चाहते हैं कि नए पीएम 14 अगस्‍त को शपथ लें जिस दिन देश आजाद हुआ था। इस दिन वह पूरी राष्‍ट्रीयता के साथ शपथ लें और देश में शांति लाने के लिए प्रतिबद्ध रहें, ऐसा जफर का कहना है। 30 जुलाई को इमरान खान ने ऐलान किया था कि वह 11 अगस्‍त को शपथ लेंगे। इमरान ने दावा किया था कि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत है। 25 जुलाई को हुए चुनावों में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है लेकिन उसके पास 115 सीटें ही हैं। अगर जनरल और रिजर्व सीटों की बात करें तो पार्टी ने कम से कम 172 सीटें हासिल कर ली हैं। वहीं पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को 64 और पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के पास 43 सीटें हैं। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान के पास सिर्फ दो माह के आयात का पैसा, कैसे चुनौती से निबटेंग इमरान

Comments
English summary
Pakistan: Imran Khan may take oath on 14th August on country's Independence Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X