क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ आरोपों से भरा डॉजियर सौंपा यूएन को

पाकिस्‍तान ने यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेश को सौंपा भारत पर आरोप लगाता हुआ एक डॉजियर। यूएन से की भारत की गतिविधियों को रोकने की मांग।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। सीमा पार से जारी आतंकवाद का समर्थन करने वाला पाकिस्‍तान अब भारत को ही अपने देश में आतंकवाद और हस्‍तक्षेप का दोषी ठहरा रहा है। पाकिस्‍तान ने एक डॉजियर शनिवार को यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेश को सौंपा है। इस डॉजियर में पाकिस्‍तान ने भारत पर कई और तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

pakistan-dossier-againts-india.jpg

बलूचिस्‍तान में आतंकवाद फैला रहा भारत

पाक ने यूएन के नए महासचिव गुटेरेश से अपील की है कि वह भारत पर ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाए। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। यूएन में पाकिस्तान की स्थायी राजदूत मलीहा लोधी ने पाकिस्तान में भारत के हस्तक्षेप और आतंकवाद को लेकर एक डोजियर गुटेरेश को सौंपा। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों संबंधी सलाहकार सरताज अजीज की लिखी एक चिट्ठी भी गुटेरेश को दी है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि डोजियर में पाक में भारतीय हस्तक्षेप और रॉ की दखल और खास तौर पर बलूचिस्तान, एफएटीए और कराची में आतंकवाद के बारे सबूत और अतिरिक्त सूचना है। इससे पहले तीन डोजियर संयुक्त राष्ट्र को अक्तूबर 2015 में दिए गए थे।

कुलभूषण जाधव का भी जिक्र

उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की ये गतिविधियां यूएन चार्टर और आतंकवाद विरोध से जुड़े संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और आतंकवाद संबंधी अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों का उल्लंघन है। पाकिस्तान के डॉजियर में पाक में पकड़े गए भारतीय 'जासूस' कुलभूषण जाधव का भी जिक्र है। इसमें जाधव पर पाक में विध्वंसक गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। भारत ने माना है कि जाधव इंडियन नेवी में था लेकिन भारत ने सरकार के साथ उसका कोई संबंध होने से इंकार किया गया है। चिट्ठी में अजीज के हवाले से कहा गया है कि भारत के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के हालिया बयानों से भी पाकिस्तान के प्रति भारत के शत्रुतापूर्ण इरादे जाहिर होते हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के वैश्विक अभियान में बड़ा योगदान दिया है और आतंकवाद के खिलाफ उसकी घरेलू लड़ाई में उसे अहम लाभ मिला है।

Comments
English summary
Pakistan handed over dossier on Indian interference to United Nations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X